पंकज मिश्रा की तबीयत फिर बिगड़ी, दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में हुए भर्ती

पंकज मिश्रा पैंक्रियाज में समस्या से पीड़ित होने के कारण उनकी तबीयत काफी दिनों से खराब थी. गिरफ्तारी के बाद इडी ने उन्हें रिमांड पर लिया था. रिमांड अवधि पूरी होने के पहले पंकज की तबीयत खराब हो गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2023 9:45 AM

1000 करोड़ की मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामले में आरोपी पंकज मिश्रा की बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में अचानक तबीयत बिगड़ गयी. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया. अचानक तबीयत बिगड़ने बाद जेल अस्पताल ने आनन-फानन में उन्हें दिल्ली भेजने के लिए रांची पुलिस से सुरक्षा मांगी. सुरक्षा मिलने के बाद उन्हें दिल्ली भेज दिया गया.

पैंक्रियाज में समस्या से पीड़ित होने के कारण पंकज की तबीयत काफी दिनों से खराब थी. गिरफ्तारी के बाद इडी ने उन्हें रिमांड पर लिया था. रिमांड अवधि पूरी होने के पहले पंकज की तबीयत खराब हो गयी थी, तो इडी ने उन्हें रिम्स में भर्ती करा दिया था. काफी दिनों तक रिम्स के पेइंग वार्ड में रहने के बाद उन्हें बाद में नशा मुक्ति केंद्र, कांके भी भेजा गया था. इधर तबीयत अधिक खराब होने पर रिम्स मेडिकल बोर्ड ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की अनुशंसा कुछ दिन पहले ही की थी.

Also Read: Jharkhand: जेएमएम नेता पंकज मिश्रा को पेट दर्द की शिकायत, रिम्स मेडिकल टीम ने किया हेल्थ रिव्यू
रांची के रिम्स अस्पताल में हुए थे भर्ती

कुछ दिन पहले पेट दर्द की शिकायत के कारण वे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे. जबकि उन्हें पहले से ही क्रोनिक पैंक्रियेटाइटिस की समस्या है. रिम्स में भर्ती होने के साथ ही मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने पंकज मिश्रा से स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. तब पंकज मिश्रा ने चिकित्सकों को बताया कि उनको अभी भी बीच-बीच में पेट दर्द की शिकायत हो रही है. वहीं, बुखार की समस्या से भी डॉक्टरों को अवगत कराया था.

Next Article

Exit mobile version