Education News : पीजी खोरठा विभाग में मनायी श्रीनिवास पानुरी जयंती
खोरठा विभाग में श्रीनिवास पानुरी जयंती मनायी गयी. मौके पर डॉ कुमारी शशि को खोरठाक गुरु मांय की उपाधि दी गयी.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा संकाय अंतर्गत स्नातकोत्तर खोरठा विभाग में श्रीनिवास पानुरी जयंती सह खोरठा दिवस मनाया गया. मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी शशि को खोरठाक गुरु मांय की उपाधि से सम्मानित किया गया. डॉ शशि ने कहा कि संघर्ष ही सफलता का मूल मंत्र है. डॉ निरंजन कुमार ने आगंतुकों का स्वागत व डॉ दिनेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया. डॉ गजाधर महतो प्रभाकर ने श्रीनिवास पानुरी के संघर्षों पर प्रकाश डाला. डॉ कुमारी अर्चना ने कविता के माध्यम श्री पानुरी के जीवन व कृतियों पर ध्यान आकृष्ट कराया. शोधार्थी संदीप कुमार महतो ने बाबा धइन श्रीनिवास पानुरी पर गीत गाये. नागपुरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ तिवारी, थानेश्वर महतो भी भी विचार रखे. इस अवसर पर कुरमाली विभाग की अध्यक्ष डॉ गीता कुमारी, कुड़ुख विभागाध्यक्ष डॉ महामणि कुमारी, खड़िया विभागाध्यक्ष बंधु भगत, नागपुरी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ उमेश नंद तिवारी, डॉ वीरेंद्र कुमार महतो, राजकुमार, मानिक, अजय दास, बसंत, बबलू, सोनी, मालती, ओम प्रकाश, मनोज गोप, मनदेव महतो, टिकेश्वर महतो, संजय ठाकुर, संतोष महतो, विनोद कुमार, अभिषेक कुमार, पम्मी, प्रीति, अनामिका, सरोज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है