रांची एयरपोर्ट पर होगी पेपरलेस इंट्री, यात्री का चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, जानें कैसे?
देश के कई एयरपोर्ट की तर्ज पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी फेशियल रिकग्निशन तकनीक (एफआरटी) आधारित नयी प्रणाली लगेगी. इसमें यात्रियों की पहचान उनके चेहरे से होगी और वे डिजि-यात्रा मोबाइल ऐप के जरिये हवाई अड्डा पर पेपरलेस इंट्री कर सकेंगे.
रांची. देश के कई एयरपोर्ट की तर्ज पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी फेशियल रिकग्निशन तकनीक (एफआरटी) आधारित नयी प्रणाली लगेगी. इसमें यात्रियों की पहचान उनके चेहरे से होगी और वे डिजि-यात्रा मोबाइल ऐप के जरिये हवाई अड्डा पर पेपरलेस इंट्री कर सकेंगे. एफआरीट तकनीक से सुरक्षा जांच और अन्य चेक प्वाइंट पर यात्रियों का यात्रा संबंधी डाटा खदु-ब-खुद प्रोसेस हो जायेगा.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से इस मशीन को लगाने की स्वीकृति मिली
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से इस मशीन को लगाने की स्वीकृति मिल गयी है. मार्च 2024 तक यह मशीन लगायी जायेगी. यह प्रणाली दिल्ली, वाराणसी और बंगलुरू हवाई अड्डों पर भी लगायी जा चुकी है. एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि डिजि-यात्रा ऐप में यात्रियों की व्यक्तिगत पहचान बतानेवाले डाटा को केंद्रीकृत प्रणाली में स्टोर नहीं किया जाता है. पहचान पत्र और यात्रा की जानकारियां यात्रियों के फोन के सुरक्षित वॉलेट में रहेंगी. ऐप में यात्रियों का डाटा इनक्रिप्टेड होगा. इसके लिए ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. यात्रियों का डाटा हवाई अड्डे से 24 घंटे पहले साझा होगा और यात्रा पूरी होने के 24 घंटे में इसे हवाई अड्डों के सर्वरों से अनिवार्य रूप से मिटा दिया जायेगा.
Also Read: साहिबगंज : पत्थर कारोबारी को ED का समन, चपांडे पहाड़ हादसा मामले को दबाने की कोशिश विफल
पहचान बोर्डिंग पास से लिंक होगी
यात्री को डिजि-यात्रा मोबाइल ऐप पर अपना आधार कार्ड वेरिफिकेशन और फोटो अपलोड करना होगा. ऐप के जरिये ही बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा. यह जानकारियां हवाईअड्डों से साझा होंगी. हवाई अड्डों के ई-गेट पर बोर्डिंग पास का बार-कोड स्कैन होगा. यहीं एफआरटी लगा होगा, जिसमें यात्री के चेहरे से पहचान व यात्रा दस्तावेजों की पुष्टि होगी. प्रक्रिया पूरी होने पर यात्री ई-गेट से हवाई अड्डे में प्रवेश कर सकेंगे. उन्हें सुरक्षा जांच और विमान में चढ़ते समय सामान्य प्रक्रिया से भी गुजरना होगा.