Throw ball: पारा थ्रो बॉल नेशनल टूर्नामेंट 22 से रांची में

रांची. तीसरा पारा थ्रो बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन पैरा ओलिंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में 22 व 23 सितंबर को खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 12:28 AM

रांची. तीसरा पारा थ्रो बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन पैरा ओलिंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में 22 व 23 सितंबर को खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा. इसमें 10 राज्यों की 20 टीमें आयेंगी. जिसमें मेजबान झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना और जम्मू कश्मीर शामिल है. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी भी सामान्य खिलाड़ियों की तरह अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व आयोजक मुकेश कंचन ने कहा कि ऐसे आयोजन दिव्यांग बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल जाता है जिससे वे भी जीवन का हर मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित रहते हैं. इस टूर्नामेंट के लिए झारखंड पुरुष व महिला थ्रो बॉल टीम की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version