सेवाधाम में पैराडाइज संस्था द्वारा खोला गया सिलाई सेंटर : सांसद महेश पोद्दार, सेवा भारती और सत्यनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया सहयोग

आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन के मकसद को पूरा करने के मद्देनजर रविवार को पैराडाइज संस्था द्वारा झारखंड की रांची की पुरुलिया रोड स्थित सेवाधाम, जोन्हा में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्ष केंद्र की स्थापना की गई. इस प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं के रहने की भी व्यवस्था की गई है, ताकि दूर-दराज से आने वाली महिलाएं यहां कुछ दिन रहकर सिलाई का उचित प्रशिक्षण ले सकें. इसके साथ ही, सेवाभारती, सत्य नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट -प्रेमसंस ग्रुप और राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार के सहयोग से पहले से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं कुछ महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित भी की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2020 9:31 PM

रांची : आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन के मकसद को पूरा करने के मद्देनजर रविवार को पैराडाइज संस्था द्वारा झारखंड की रांची की पुरुलिया रोड स्थित सेवाधाम, जोन्हा में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्ष केंद्र की स्थापना की गई. इस प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं के रहने की भी व्यवस्था की गई है, ताकि दूर-दराज से आने वाली महिलाएं यहां कुछ दिन रहकर सिलाई का उचित प्रशिक्षण ले सकें. इसके साथ ही, सेवाभारती, सत्य नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट -प्रेमसंस ग्रुप और राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार के सहयोग से पहले से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं कुछ महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित भी की गई.

रविवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे रांची के पुरुलिया रोड स्थित सेवाधाम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पैराडाइज संस्था की ओर से महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई. इसमें संस्था द्वारा 26 पीस सिलाई मशीन, 8 पीस बंक बेड्स, 15 कैंची, 15 ईंची टेप, 15 कुर्सी और डस्टर व मार्कर समेत 15 व्हाइट राइटिंग बोर्ड का वितरण किया गया.

संस्था की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना काल के इस कठिन समय में जब लोगों को जीविका चलाने में कठिनाई महसूस हो रही है, तब हमारी इस छोटी सी कोशिश से निर्धन परिवारों को अपनी रोजी-रोटी के लिए मोहताज नहीं होना पड़ेगा एवं महिलाओं में भी स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता आएगी. संस्था की ओर से कहा गया है कि हम अपने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि उनकी सहायता के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं था.

दरअसल, पैराडाइज संस्था सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत सोसायटी (A/F) है. मई 2019 में समान विचारधारा वाले दोस्तों द्वारा स्थापित, समाज भारत में गरीबों को राहत देने, चिकित्सा राहत, शिक्षा और सामान्य सार्वजनिक उपयोगिता की किसी भी अन्य वस्तु की उन्नति के लिए काम करता है, धर्म, जाति, रंग, पंथ, या लिंग के किसी भी भेद के बिना. कोई धार्मिक, कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्त पोषित ट्रस्ट और कोई समुदाय आधारित गतिविधि नहीं की जाती है.

संस्था की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम अपने सदस्यों से जुड़ने और ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से धन जुटाने के लिए व्हाट्सएप के केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं. इवेंट आमंत्रण, अपडेट आदि केवल व्हाट्सएप पर भेजे जाते हैं. हम हर महीने ऐसे गैर सरकारी संगठन को सहायता के लिए चुनते हैं, जो सचमुच में समाज में एक उल्लेखनीय काम कर रहे होते हैं और उसे सही मायनों में वित्तीय सहायता की जरूरत है. हम अपने समूह पैराडाइज की इस मासिक गतिविधि में योगदान देने के लिए और अधिक दाताओं को आमंत्रित करते हैं. वर्तमान में हम 150 से अधिक दानदाता हैं और आने वाले महीनों में इस संख्या को बढ़ाना चाहते हैं.

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version