12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची और जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के बीच मुफ्त खाना बांट रहा पैराडाइज सोसायटी

रांची : राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिले कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं. कुछ कोरोना संक्रमित (Coronavirus) ऐसे गरीब लोग भी हैं जिन्हें खाना भी नहीं मिल पा रहा है. वहीं कुछ घरों में परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हो गये हैं. ऐसे में रांची और जमशेदपुर के ऐसे कोरोना मरीजों तक मुफ्त खाना पहुंचाने का जिम्मा पैराडाइज सोसायटी (PARADISE) ने उठाया है.

रांची : राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिले कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं. कुछ कोरोना संक्रमित (Coronavirus) ऐसे गरीब लोग भी हैं जिन्हें खाना भी नहीं मिल पा रहा है. वहीं कुछ घरों में परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हो गये हैं. ऐसे में रांची और जमशेदपुर के ऐसे कोरोना मरीजों तक मुफ्त खाना पहुंचाने का जिम्मा पैराडाइज सोसायटी (PARADISE) ने उठाया है.

पैराडाइज सोसायटी की ओर से गुरु का लंगर (Guru Ka Langar) कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत ऐसे घरों तक मुफ्त खाना पहुंचाया जा रहा है. संस्था की ओर से बताया गया कि महामारी के इस भयावह दौर में कुछ ऐसे परिवार भी हैं जहां अधिकतर सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं और उनके घर में खाना बनाने वाला भी कोई नहीं है. वेसे परिवारों को गुरु का लंगर कार्यक्रम के माध्यम से भोजन पहुंचाया जा रहा है.

भोजन के लिए हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन

संस्था ने इसके तहत रांची और जमशेदपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इन नंबरों पर फोन कर कोई भी संक्रमित परिवार का व्यक्ति अपने लिए भोजन मंगवा सकता है. रांची के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर- 9431581052, 9835127273, 9431350882 और 9973938888 है. जमशेदपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर- 9431300932, 9263198911, 8210607602 और 7979875730 है.

Also Read: Jharkhand Crime News : जमशेदपुर के जुगसलाई में होटल कारोबारी की हत्या मामले में पूर्व जिप उपाध्यक्ष के पति टुनटुन सिंह गिरफ्तार, हथियार बरामद
आप भी कर सकते हैं मदद

संस्था ने समाज के लोगों से इस कार्य में मदद की भी अपील की है. कोई भी इच्छुक व्यक्ति संस्था को सहयोग कर सकता है. जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की सहायता करना चाहता है तो इसके लिए के लिए मोबाइल नंबर 9431115330 (अध्यक्ष), 9431114266 (सचिव), 82926 97444 (कोषाध्यक्ष) पर संपर्क कर सकते हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें