रांची. लोकसभा निर्वाचन को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रवि कुमार ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लगे पोलिंग पार्टी, चुनाव कर्मी, सुरक्षाकर्मी, मतदान के दिन आये वोटरों के लिए हर मतदान भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रखी जानी हैं. इसके लिए मतदान केंद्र भवन में मेडिकल किट के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जायेगी. साथ ही स्थानीय सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर भी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती रहेगी. गैर सरकारी अस्पतालों एवं राज्य के बाहर के उच्चतर सुविधा वाले अस्पतालों को भी चिन्हित किया जा रहा है. सीइओ ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में उक्त बातें कहीं. वहीं नेपाल हाउस स्थित सभागार में हुई इस बैठक से सभी सिविल सर्जन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. सीइओ ने मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति, एंबुलेंस, एयर एंबुलेंस, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती जैसे विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की। डॉ नेहा अरोड़ा ने पीपीटी के माध्यम से सभी जिलों के सिविल सर्जनों को भारत निर्वाचन आयोग के पैरामेडिकल स्टाफ एवं मेडिकल कीट संबंधी गाइडलाइंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. मतदान के दिन डयूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी पोस्टल वैलेट से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. इससे पहले स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान के एक दिन पहले से ही मेडिकल टीमें सभी मतदान केंद्रों से संबद्ध रहेंगी. मतदान केंद्र में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के पास मतदाताओं और निर्वाचन कार्य में लगाये गये पदाधिकारी, कर्मियों एवं सुरक्षा बलों के लिए जरूरी दवा, ओआरएस. घोल सहित प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी. संबंधित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन एंबुलेंस या किसी अन्य वाहन से पारा मेडिकल स्टाफ के साथ सभी मतदान केंद्रों पर चलायमान रहेंगे. 108 एंबुलेंस की सुविधा मतदान के एक दिन पहले से ही पुख्ता रहेगी. बैठक में आलोक त्रिवेदी, डॉ चंद्र किशोर शाही, जय किशोर प्रसाद, गीता चौबे सहित कई लोग मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट के साथ पारा मेडिकल स्टाफ रहेंगे : सीइओ
लोकसभा निर्वाचन को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रवि कुमार ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement