20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के बयान से जैन समाज में बवाल, कर डाली ये मांग, आंदोलन की भी दी चेतावनी

संजय जैन ने कहा कि श्री मुर्मू द्वारा अपनी घटिया स्तर की राजनीति के लिए करोड़ों वर्ष पुरानी जैन तीर्थंकरों के मोक्ष स्थल और मंदिरों को ध्वस्त करने की धमकी देना काफी दु:खद और अपमानजनक है.

रांची: पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के बयान से जैन समाज में उबाल है. विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने रविवार को दिल्ली में कहा कि नौ फरवरी को श्री मुर्मू ने विवादास्पद बयान दिया है. कहा कि पारसनाथ आदिवासियों का मरांग बुरू है. यह उन्हें नहीं सौंपा गया, तो वे जैन मंदिरों को ध्वस्त कर देंगे. आदिवासियों को मरांग बुरू सौंपने को लेकर उन्होंने 11 फरवरी को कई जगहों पर रेल रोकने की कोशिश की. यदि झारखंड सरकार तुरंत मुर्मू पर कानूनी कार्रवाई नहीं करती है, तो जैन समाज आंदोलन को बाध्य होगा.

श्री जैन ने कहा कि श्री मुर्मू द्वारा अपनी घटिया स्तर की राजनीति के लिए करोड़ों वर्ष पुरानी जैन तीर्थंकरों के मोक्ष स्थल और मंदिरों को ध्वस्त करने की धमकी देना काफी दु:खद और अपमानजनक है. यह एक दंडनीय अपराध है, जिसे जैन समाज के लोग किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि जैन समाज अहिंसक जरूर है, पर नपुंसक नहीं.

उन्होंने श्री मुर्मू पर रासुका लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. कहा कि मालिकाना हक को लेकर कोई विवाद नहीं है. यदि वे मालिकाना हक जता रहे हैं, तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाकर अपना अधिकार व हक हासिल करना चाहिए. इसमें हम कहीं रुकावट भी नहीं हैं. लेकिन, मंदिरों को तोड़ने की बात न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि आलोकतांत्रिक है. श्री मुर्मू जैसे जनप्रतिनिधि को अपने दायरे में रहना चाहिए.

श्री सम्मेद शिखर जी सद्भावना यात्रा स्थगित :

पारसनाथ पर्वत की पवित्रता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर उत्तर प्रदेश के सरधाना से पांच फरवरी को चली श्री सम्मेद शिखर जी सद्भावना यात्रा स्थगित कर दी गयी है. इस यात्रा का समापन मधुबन में पांच मार्च को होना था. बताया गया कि सद्भावना यात्रा आठ फरवरी को दिल्ली में प्रवेश कर गयी. लेकिन, पूर्व सांसद का भड़काऊ बयान आने के बाद दिल्ली में ही इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया है.

ट्रेन रोकने के मामले में सालखन मुर्मू पर मामला दर्ज

आरपीएफ पोस्ट मधुपुर में सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू व संथाल परगना जोन की महिला अध्यक्ष मंजू मुर्मू समेत अज्ञात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन पर मथुरापुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेन रोकने का आरोप है. शनिवार को सालखान मुर्मू के आह्वान पर सेंगेल के कार्यकर्ताओं ने सुबह सात बजे से मथुरापुर स्टेशन में ट्रैक जाम कर बैधनाथधाम-आसनसोल मेमू ट्रेन को दो घंटे से अधिक समय तक रोका गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें