हटिया व रांची स्टेशन का पार्सल कार्यालय अब रात 10 बजे तक खुलेगा

हटिया व रांची स्टेशन का पार्सल कार्यालय अब रात 10 बजे तक खुलेगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2020 11:39 PM

कौशिक : रांची रांची रेल मंडल के हटिया व रांची रेलवे स्टेशन पर मौजूद पार्सल ऑफिस का समय शुक्रवार से बदल जायेगा. यह निर्णय गुरुवार को एडीआरएम परिचालन एमएम पंडित की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. अब हटिया व रांची स्टेशन पर मौजूद पार्सल कार्यालय सुबह आठ से रात 10.00 बजे तक खुलेंगे. बैठक में झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के पदाधिकारी और अन्य व्यवसायी उपस्थित थे. यह बैठक रांची रेल मंडल कार्यालय के सभागृह में हुई.

बैठक में व्यापारियों ने अनुरोध किया कि वर्तमान पार्सल कार्यालय के खुले रहने की अवधि बढ़ायी जाये, रेल प्रशासन द्वारा इस सुझाव को स्वीकृत करते हुए हटिया में पार्सल कार्यालय का समय बढ़ा दिया गया है. पहले हटिया पार्सल कार्यालय सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक और रांची में पार्सल कार्यालय सुबह आठ से रात आठ बजे तक खुलता था. रेल मंत्रालय के निर्देश पर बैठक आयोजितसीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है.

इसका उद्देश्य वर्तमान परिस्थिति में माल ढुलाई की क्षमता में वृद्धि करने, पारंपरिक लदान के अलावा अन्य भावी लदान को अधिक से अधिक करने के लिए प्रयास करना है. बैठक में झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के पदाधिकारी और अन्य व्यापारियों ने भावी लदान करने में आनेवाली समस्याओं को रखा और अपने सुझाव दिये. बैठक में समस्याओं पर रांची रेल मंडल पर गठित यूनिट के सदस्यों द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी और सभी उद्यमियों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

रेलवे की तरफ से उन्हें हरसंभव सहायता दी जायेगी. बैठक में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, सीनियर डीसीएम अवनीश, मंडल वाणिज्य प्रबंधक देबराज बनर्जी ने यूनिट के उद्देश्य एवं कार्य की रूपरेखा से उद्यमियों को अवगत कराया. साथ ही रेलवे द्वारा लदान में दी जानेवाली सहायताओं के बारे में बताया.

बैठक में झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष फिलिप मैथयू, डीआरयूसीसी सदस्य प्रफुल दत्तानी, रणधीर कुमार शर्मा, बापी गांगुली, अजय कुमार दधीचि, अभय दधीचि, बीएन झा, अमित अग्रवाल, दुर्गा झा, डीएन झा, राजीव कुमार, दिलीप सिन्हा, बीरेंद्र प्रसाद, एजाज अहमद अंसारी व केदारनाथ लाल दास उपस्थित थे.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version