प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर रांची जिले के सभी सरकारी स्कूलों में होगी PTM, DC ने दिया ये निर्देश

Jharkhand News : रांची जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 10:02 PM

Jharkhand News : रांची जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. 24 व 25 अगस्त को पीटीएम विभिन्न प्रखंडों में होगी. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर बीडीओ को निर्देश दिया गया है.

दो दिन आयोजित की जायेगी अभिभावक शिक्षक बैठक

रांची के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक को बच्चों के शिक्षा से जोड़ने, उन्हें संवेदनशील बनाने एवं लर्निंग गैप को कम करने को लेकर अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया जा रहा है. दो दिन इस बैठक का आयोजन किया जाएगा.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में बन रहे अमृत सरोवरों की प्रगति की हुई समीक्षा, सभी जिलों के DDC को ये निर्देश

बीडीओ को मिले निर्देश

विद्यालय स्तर पर दिनांक 24.08.2022 एवं 25.08.2022 को रांची जिले में PTM का आयोजन किया जाएगा. विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली अभिभावक शिक्षक बैठक में सभी मुखियागण, सरपंच, वार्ड पार्षद की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है. इसे लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित बीडीओ को अपने प्रखंड अन्तर्गत आने वाली सभी पंचायतों के मुखिया की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के सबसे ऊंचे लोध फॉल की खूबसूरती देख मन हो जायेगा गदगद, देखिए PHOTOS

अभिभावक शिक्षक बैठक को लेकर ये है कार्यक्रम

रांची जिले में दो दिन बैठक होगी. 24.08.2022 को अभिभावक-शिक्षक बैठक रांची जिले के अनगड़ा, नामकुम, सिल्ली, बुण्डू, राहे, सोनाहातु, तमाड़, रांची सदर, कांके एवं ओरमांझी में होगी. 25.08.2022 को रांची जिले के माण्डर, चान्हो, रातू, नगड़ी, इटकी, बेड़ो लापुंग, बुढ़मू एवं खलारी में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जायेगी.

Also Read: झारखंड में 217 Ayush Doctors को नियुक्ति पत्र, CM हेमंत सोरेन ने की सैलरी के साथ हर माह इंसेंटिव की घोषणा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version