वरीय संवाददाता, रांची. मनन विद्या के दसवीं का छात्र पीयूष सिंह बूटी मोड़ स्थित जुमार नदी में पानी में उतरने के बाद डूब गया. वह अपने चार दोस्तों के साथ नदी के पास घूमने गया था. इसी क्रम में पांचों दोस्त पानी में उतरे. कुछ देर बाद उसके दो दोस्त पानी से बाहर आ गये जबकि पीयूष के अन्य दो दोस्त जब पानी में डूबने लगे तो उन्हें बचाने के क्रम में पीयूष गहरे पानी में चला गया और थोड़ी देर बाद वह लापता हो गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पीयूष सिंह के माता-पिता मंटू सिंह व अन्य परिजन स्कूल पहुंचे. इसके बाद वहां से तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. वहां स्थानीय गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम लापता छात्र पीयूष को खोजने में जुटे थे. इस दौरान पीयूष के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. उसकी मां घटना के लिए कभी स्कूल प्रबंधन, तो कभी अपने पुत्र को दोष दे रही थी. वह कह रही थी कि आखिर क्या जरूरत थी इतनी रात में हॉस्टल से चोरी-छिपे निकलने की. स्कूल प्रबंधन को छात्रों पर ध्यान देना चाहिए था. छात्रों के संबंध में हॉस्टल के वार्डन काे जानकारी लेनी चाहिए थी. इधर, छात्र की तलाश के दौरान मनन विद्या स्कूल के निदेशक, शिक्षक, वार्डन सभी लोग जुमार नदी के किनारे एनडीआरएफ के अभियान देख रहे थे. स्थानीय गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम ने भी पानी में उतर कर पीयूष की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. अनुमान लगाया जा रहा है कि नदी के तेज बहाव में वह आगे निकल गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है