ट्यूशन फीस में अभिभावक ठगे गये : चंद्रप्रकाश
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पर लॉकडाउन अवधि का ट्यूशन फीस माफ करने में फेल होने का आरोप लगाया है.
रांची : सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पर लॉकडाउन अवधि का ट्यूशन फीस माफ करने में फेल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों को दिग्भ्रमित करने के साथ-साथ ठगने का काम किया है.
शिक्षा मंत्री ने स्वयं कोरोना महामारी में निजी स्कूलों से लॉकडाउन अवधि में फीस नहीं लेने की बात कही थी, यह बात बार-बार दुहराते भी रहे. अब शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों के प्राचार्य के साथ हुई बैठक में निजी स्कूलों को लॉकडाउन अवधि की ट्यूशन फीस लेने की छूट दे दी है.
दरअसल, निजी स्कूल जो चाहते थे, वही हुआ. शिक्षा मंत्री की इस पर सहमति भी मिल गयी है. अब तो शिक्षा मंत्री की कार्यशैली और क्षमता पर सवाल भी उठने लगे हैं.
posted by : pritish sahay