Pariksha Pe Charcha 2022: PM मोदी से प्रश्न पूछने का रांची की छात्रा प्रीति को नहीं मिला मौका, हुई निराश
Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम माेदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख रांची के छात्र भी काफी प्रोत्साहित हुए. वहीं, जामचुआं स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रीति लकड़ा को पीएम माेदी से प्रश्न पूछने का मौका नहीं मिलने पर मायूस दिखी.
Pariksha Pe Charcha 2022: PM मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर राजधानी रांची के जामचुआं स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्रों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. विद्यालय की 200 छात्राएं परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण देखने स्कूल में जुटी. इस दौरान 10वीं की छात्रा प्रीति लकड़ा पीएम मोदी से प्रश्न पूछने के लिए चयनित हुई, पर मौका नहीं मिल पाया. प्रीति को पीएम मोदी से प्रश्न पूछने का मलाल रहा और काफी मायूस दिखी.
मौका मिलता तो नैतिक शिक्षा से जुड़े प्रश्न पूछते
10वीं की छात्रा प्रीति लकड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री से बात करने का मौका नहीं मिला. अगर मौका मिलता, तो नैतिक शिक्षा को जीवन एवं व्यवहार में लाने के लिए क्या करना चाहिए यह प्रश्न करतीं. साथ ही कहा कि नैतिक शिक्षा हमेशा सुनते और पढ़ते आये हैं, लेकिन किताबों में. घर में भी माता-पिता व्यस्त होने के कारण नैतिक शिक्षा की जानकारी नहीं दे पाते.
‘पीएम सर’ के टिप्स से बहुत कुछ सीखने को मिला
वहीं, प्रीति ने कहा कि पीएम मोदी ने जो बताया उससे बहुत कुछ सीखने को मिला. उनके बताएं दिशा-निर्देशों का पालन कर हम किसी भी परीक्षा को बिना दबाव के दे सकते हैं. दबाव को नजरंदाज कर पढ़ाई पर ध्यान लगाने की बात कही. वहीं, पीएम की बातों को अपने सहपाठियों एवं गांव में अपने भाई-बहनों को बताने की बात भी कही. प्रीति के परिवार में पिता नहीं हैं. पिता के देहांत के बाद मां मजदूरी कर घर-परिवार चलाती है. प्रीति की चार बहन और एक भाई है. साल 2017 से कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ रही है.
छात्राओं की राय
दूसरी ओर, परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण देखने के बाद 12वीं की छात्रा उर्मिला कुमारी ने कहा कि इस कार्यक्रम से कई नई चीज को जानने का मौका मिला. पढ़ाई में जो विषय समझ नहीं आता था, उसे पीएम मोदी ने उदाहरण के साथ समझाया. इससे नई उर्जा मिली है. वहीं, 10वीं की छात्रा देवंती कुमारी ने बताया कि पीएम मोदी के बताये टिप्स को आत्मसात किया. अब पढ़ाई पहले से आसान लगेगी. साथ ही कहा ऑनलाइन पढ़ाई में कई चीजें समझ में नहीं आती थी, लेकिन ऑफलाइन में बेहतर पढ़ाई होगी.
पीएम मोदी ने छात्राओं में भरे ऊर्जा
11वीं की छात्रा प्रियंका कुमारी ने कहा कि स्कूल में हम जो पढ़ते हैं, अक्सर उसे भूल जाते हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री ने लगातार अभ्यास एवं कोशिश करने से याद रहनेवाली बात को बहुत ही सरल तरीके से बताये. वहीं, 12वीं की शांति कच्छप ने बताया कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. महिलाओं में बदलाव के बारे में बताते हुए पीएम मोदी द्वारा बेटियों को प्रोत्साहित करने पर उन्हें काफी ऊर्जा मिली. इस मौके पपर वार्डेन स्वर्णिमा टोप्पो ने कहा कि एक साथ बैठकर प्रधानमंत्री के बातों को सुना जिसका लाभ मिलेगा. परीक्षा के समय छात्रों के साथ अभिभावक एवं शिक्षकों के सामने कई समस्या आती है, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने अनुभव द्वारा समाधान को बताया.
रिपोर्ट : राजेश कुमार, नामकुम, रांची.