profilePicture

परीक्षा पे चर्चा: झारखंड की बेटी मेनका की पीएम मोदी ने की तारीफ, कांके की वीना के सवालों का ऐसे दिया जवाब

मेनका से कहा कि आगे भी यही आत्मविश्वास बनाये रखो. मेनका के पिता कर्ण देव प्रसाद राज्य सरकार के विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि मां द्रौपदी देवी गृहिणी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2023 7:40 AM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ”परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में बच्चों से बात की. झारखंड के स्कूलों में भी कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. सिमडेगा जिला की कक्षा 11वीं की छात्रा मेनका कुमारी ने कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन किया. मेनका केंद्रीय विद्यालय सिमडेगा की छात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मेनका से बात की. उन्होंने मेनका से कहा कि उसने बेहतर तरीके से मंच का संचालन किया.

उन्होंने मेनका से कहा कि आगे भी यही आत्मविश्वास बनाये रखो. मेनका के पिता कर्ण देव प्रसाद राज्य सरकार के विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि मां द्रौपदी देवी गृहिणी हैं. देश भर से पांच विद्यार्थियों का चयन मंच संचालन के लिए किया गया था. इसमें मेनका कुमारी भी थी.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कांके की छात्रा वीणा कुमारी को प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का अवसर मिला. वीणा ने प्रधानमंत्री से पूछा कि जटिल परिस्थिति में हम उचित निर्णय कैसे लें. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में घबरायें नहीं. निर्णय सोच समझकर लें.

शिक्षकों ने दी बधाई

मेनका की माता ग्रहणी द्रोपति देवी अपने चेहरे पर मुस्कान लिए अपनी बेटी की उपलब्धि पर पूरी तरह से गर्व महसूस कर रही थी. द्रोपदी देवी ने कहा कि मेनका कुमारी बचपन से ही वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्र लेखन के अलावा अन्य प्रतियोगिता में भी लगातार शामिल होती थी. यह गुण बचपन से ही उसमें दिखलाई पढ़ रहा था. वे लोग भी मेनका को कभी टोका-टोकी नहीं करते थे. मेनका लगातार बढ़ती गई और इसी का परिणाम है कि देश ही नहीं पूरे विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेनका को स्टेज साझा करने का गौरव प्राप्त हुआ.

मेनका की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रही है. मेनका के पिता करर्णदेव प्रधान का पैतृक निवास खरवागढ़ा है. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के ठाकुर टोली में घर बनाकर रहते है. मेनका के इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार भी काफी खुश है. विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि के लिए मेनका को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version