19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2023: परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट

Pariksha Pe Charcha 2023: नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जनवरी 2023 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर से चुने गये विद्यार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Pariksha Pe Charcha 2023: परीक्षा पे चर्चा के छठे संस्करण की घोषणा कर दी गयी है. नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जनवरी 2023 में इसका आयोजन होगा. इसमें देशभर से चुने गये विद्यार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बोर्ड परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने की सीख देंगे. साथ ही शिक्षा और करियर से जुड़े सवाल पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों से भी वार्ता होगी, जहां बच्चों के सपने और लक्ष्य को पूरा करने की संभावनाओं पर भी सलाह दी जायेगी.

Also Read: झारखंड में बढ़े हार्ट अटैक के मरीज, गलत खानपान और आरामदायक जीवनशैली है इसकी वजह
कार्यक्रम में चयन के लिए होगी प्रतियोगिता

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में चयन को लेकर ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कंपीटिशन का आयोजन होगा. इसमें कक्षा नौवीं से 12वीं तक में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक शामिल हो सकेंगे. इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट http://innovateindia.mygov.in/ppc-2023/ के जरिये 30 दिसंबर तक कर सकेंगे. प्रतियोगिता के सफल 2050 विजेता प्रतिभागियों को एनसीइआरटी की ओर से प्रशस्ति पत्र और एग्जाम वॉरियर बुक दी जायेगी. इसके अलावा विद्यार्थी अपने सवाल भी प्रधानमंत्री को भेज सकेंगे. प्रश्नों का चयन एनसीइआरटी की ओर से किया जायेगा. स्कूल प्रबंधकों को संस्था के सोशल मीडिया हैंडल से कार्यक्रम की जानकारी साझा करने की बात कही गयी हैं.

इन विषयों पर भेज सकेंगे आलेख

सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ राम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के इच्छुक विद्यार्थी और शिक्षकों को अपने आलेख विषय आधारित भेजने होंगे. विद्यार्थी हमारी आजादी के नायक, हमारी संस्कृति हमारा गर्व, मेरी प्रिय किताब, आनेवाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सुरक्षा, अच्छा स्वास्थ्य क्यों जरूरी है, मेरा स्टार्टअप का सपना, सीमाओं के बिना शिक्षा, विद्यालय में खेलने के लिए खिलौने और खेल विषय पर अपनी रचना तैयार कर सकेंगे. शिक्षक अपने आलेख हमारी धरोहर, सीखने के लिए समर्थ वातावरण, कौशल के लिए शिक्षा, पाठ्यक्रम का कम भार और परीक्षा का कोई भय नहीं, भविष्य में शिक्षा की चुनौतियां जैसे विषय और अभिभावक अपने आलेख मेरा बच्चा, मेरा अध्यापक, प्रौढ़ शिक्षा – सभी को साक्षर बनाये, सीखना और एक साथ बढ़ना विषय पर भेज सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें