परीक्षा पे चर्चा 2025: PM Modi की पाठशाला में शामिल हुआ खूंटी का सूरज मुंडा, प्रधानमंत्री ने छात्रों को दिए गुरुमंत्र

Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ में झारखंड के खूंटी जिले का सूरज मुंडा शामिल हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री ने परीक्षा के दौरान तनाव प्रबंधन पर चर्चा करते हुए गुरुमंत्र दिए.

By Guru Swarup Mishra | February 11, 2025 5:27 AM

Pariksha Pe Charcha 2025: रांची-खूंटी में अड़की प्रखंड के खेसारीबेरा गांव के सूरज मुंडा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ में शामिल होने का गौरव मिला. सूरज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सालगाडीह, तमाड़ का छात्र है. परीक्षा पे चर्चा में शामिल विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री ने परीक्षा के दौरान तनाव प्रबंधन पर चर्चा की और सफलता के गुरुमंत्र दिए.

क्वालिटी एजुकेशन का परिणाम-चमरा लिंडा


झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने सूरज को प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल किये जाने को राज्य सरकार के प्रयासों का परिणाम बताया. चमरा लिंडा ने कहा कि झारखंड सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नीति और अनुसूचित वर्गों के उत्थान के लिए की जा रही कोशिशों का परिणाम है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है.

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय हिनू में परीक्षा पे चर्चा


रांची-केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक कार्यालय रांची की पहल पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय हिनू में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गयी. इसमें करीब 400 विद्यार्थी शामिल हुए. इस अवसर पर प्राचार्य चंदन कुमार चौधरी, उप प्राचार्या नमिता भंज, विजेंद्र कुमार, मो रजा आलम और संजय कुमार उपस्थित थे.

डीएवी नंदराज में परीक्षा पे चर्चा का प्रसारण


रांची-डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रसारण की विशेष व्यवस्था की गयी. विद्यार्थियों ने संवाद को ध्यान से सुना और परीक्षा संबंधी अपनी चिंताओं का समाधान पाया. प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: JAC Board Exam 2025: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आज से, आठ लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: झारखंड में आज से चढ़ेगा पारा, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का कब से दिखेगा असर?

Next Article

Exit mobile version