Pariksha Pe Charcha 2025: राज्यपाल संतोष गंगवार ने बच्चों से कहा- प्रतियोगिता में भाग लेना बड़ी उपलब्धि

Pariksha Pe Charcha 2025 : परीक्षा पे चर्चा 2025 के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए रांची के टेंडर हार्ट स्कूल में राज्यपास संतोष गंगवार ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. वह आर्ट और पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.

By Sameer Oraon | January 11, 2025 5:28 PM

रांची : राज्यपाल संतोष गंगवार ने शनिवार को रांची के टेंडर हार्ट सेकेंडरी स्कूल में आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित किया. ये कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था. राज्यपाल संतोष गंगवार ने आज “परीक्षा पे चर्चा 2025” के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उनकी सृजनात्मक क्षमता को निखारने में सहायक होती हैं. किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी उपलब्धि होती है.

बच्चों से बोले राज्यपाल संतोष गंगवार- कला हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा

राज्यपाल संतोष गंगवार ने आगे कहा कि कला हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. चित्रकला के माध्यम से बच्चे अपने विचारों, भावनाओं और कल्पनाओं को व्यक्त करते हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपनी अद्वितीय रचनात्मकता और प्रतिभा का परिचय दिया है. उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. उनका कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल विजेता बनना नहीं है, बल्कि इसमें भाग लेना और सीखना अधिक महत्वपूर्ण है.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राज्यपाल संतोष गंगवार ने इन लोगों की सराहना की

राज्यपाल संतोष गंगवार ने इस आयोजन के लिए केंद्रीय मंत्री संजय सेठ की सक्रिय भूमिका की सराहना की. साथ ही साथ उन्होंने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास और उत्कृष्टता का विकास ऐसे आयोजनों से ही संभव है. मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, टेंडर हार्ट सेकेंडरी स्कूल, रांची के अध्यक्ष सुधीर तिवारी समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे.

Also Read: महिलाओं का योगदान भारत के इतिहास में प्रेरणादायक, रांची के आर्यभट्ट सभागार में बोले राज्यपाल संतोष गंगवार

Next Article

Exit mobile version