रांची. ऑल सेंट्स चर्च डोरंडा में रविवार को पल्ली दिवस और नवाखानी का पर्व मनाया गया. पल्ली के 61 कैथोलिक बच्चों को आर्चबिशप विंसेंट आइंद ने दृढ़ीकरण संस्कार कराया. आर्चबिशप विंसेंट आइंद ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया. अपने उपदेश में कहा कि हमें ईश्वर का वचन सुनने और अपने जीवन में लागू करने की आवश्यकता है. इससे ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होता है. आर्चबिशप ने संत मदर तेरेसा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम भी अपने जीवन को संतों के समान बनायें. पल्ली के विश्वासियों को और भी मजबूत बनने और बच्चों को उनके विश्वास तथा कलीसिया के विस्तार में अपनी सहभागिता की भी बात कही.
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
पल्ली दिवस, नवाखानी एवं दृढ़ीकरण संस्कार के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन किया गया. पल्ली के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से ईश महिमा के संदेश को दर्शाया. कार्यक्रम में डोरंडा के पल्ली पुरोहित फादर पीटर सांगा, सहायक पल्ली पुरोहित फादर माइकल नाग, सहायक पल्ली पुरोहित फादर अमित डुंगडुंग, फादर जॉर्ज, आर्चबिशप के सेक्रेटरी फादर असीम मिंज आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है