Ranchi News : नये साल में जश्न के लिए पार्क तैयार

Ranchi News : राजधानी के पार्कों में भी 31 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 12:41 AM
an image

रांची. नये साल के जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है. मंदिरों से लेकर फॉल, तालाब, डैम सहित अन्य जगहों पर झारखंड के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं. इसी बीच राजधानी के पार्कों में भी 31 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू हो गयी है. नये साल में लोग अपने परिवार के साथ पार्क में समय गुजारने के लिए जुटेंगे. जिससे कि उनके लिए यह मौका यादगार बन जाये. पार्क संचालक भी अपनी ओर से विशेष तैयारी कर रहे हैं. नये साल के जश्न पर सुरक्षा के इंतजाम का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. रांची नगर निगम पार्क के अलावा अन्य पार्कों में भी विशेष तैयारी की जा रही है.

नगर निगम के 19 पार्क हैं तैयार

राजधानी में नगर निगम के 19 पार्क हैं. इन पार्कों में परिवार के साथ जाकर नये साल का स्वागत कर सकते हैं. रांची नगर निगम के पार्क में हरमू पटेल पार्क, श्री कृष्णा सिंह पार्क, निगम पार्क मोरहाबादी सहित अन्य पार्क शामिल हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन पार्क, सिदो-कान्हू, नक्षत्र वन और बिरसा मुंडा स्मृति पार्क आदि शामिल हैं. यहां परिवार के साथ जाकर नये साल का स्वागत कर सकते हैं. इन पार्कों में बच्चों के लिए झूले की भी व्यवस्था है. सिदो-कान्हू और नक्षत्र वन में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जा रही है.

श्री कृष्ण सिंह पार्क में ऑक्रेस्ट्रा का इंतजाम

श्री कृष्ण सिंह पार्क, डोरंडा में एक से पांच जनवरी तक आर्केस्ट्रा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. दिन के 11 बजे से रात के आठ बजे तक ऑर्केस्ट्रा और डांस सहित बच्चों के लिए कई इवेंट्स आयोजित किये जायेंगे. सबके मनोरंजन की व्यवस्था की जा रही है. संचालक सतीश कुमार ने बताया कि नये साल के लिए पार्कों में रंग-रोगन और डेकोरेशन किया जा रहा है. खूबसूरत पार्क बनाने की तैयारी हो रही है. यहां 10 फाउंटेन के साथ बच्चों के लिए सात से अधिक झूले आदि हैं. नव वर्ष पर दीपक श्रेष्ठ का बैंड परफॉरमेंस आकर्षण का केंद्र होगा. यहां प्रवेश शुल्क 10 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version