एयरपोर्ट पर 10 मिनट का 90 रुपये वसूला जा रहा पार्किंग शुल्क
पार्किंग संचालक की मनमर्जी से आम लोग परेशान हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन भी इस मामले में चुप है. एयरपोर्ट अधिकारी सिर्फ इतना कह रहे हैं कि हम लोग पार्किंग का प्रबंधन बदल रहे हैं. इंतजार करें.
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मनमाना पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है. 10 मिनट तक के लिए 90 रुपये पार्किंग शुल्क लिये जा रहे हैं, जबकि पार्किंग में आम लोगों की सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है. संचालक की मनमर्जी से आम लोग परेशान हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन भी इस मामले में चुप है. एयरपोर्ट अधिकारी सिर्फ इतना कह रहे हैं कि हम लोग पार्किंग का प्रबंधन बदल रहे हैं. इंतजार करें.
रांची एयरपोर्ट पर प्रबंधन ने आठ मिनट तक फ्री पार्किंग की व्यवस्था की है. आठ मिनट से ज्यादा होने पर 30 रुपये लेने का प्रावधान है. पर पार्किंग संचालक द्वारा कभी 80 रुपये, तो कभी 90 रुपये तक लिये जाते हैं. सुबह में एयरपोर्ट परिसर में घुस कर गाड़ी लेकर निकल गये, तो 30 रुपये देने ही पड़ते हैं. यदि एयरपोर्ट पर एक ही समय में दो फ्लाइट आ गयी, तो वाहनों की निकासी में विलंब होता है. पर पार्किंग चार्ज पूरा ले लिया जाता है. वाहन संचालक का कहना है कि अगर पार्किंग में जाम है, तो इसके लिए वह जिम्मेवार नहीं हैं.पार्किंग एरिया में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं
पार्किंग एरिया में व्यवस्था-सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. न शेड की व्यवस्था है और न ही वाहनों को सुव्यवस्थित करने के लिए कर्मचारी हैं. पार्किंग संचालक के कर्मचारी पार्किंग के निकास द्वार पर सिर्फ पैसे की वसूली के लिए बैठे रहते हैं.क्या कहते हैं एयरपोर्ट निदेशक
वाहन चालकों की शिकायत के बाद पार्किंग संचालक पर जुर्माना किया गया और उसे टर्मिनेट कर दिया गया है. नयी एजेंसी एक मई से नयी व्यवस्था के साथ कार्य करेगी. नयी एजेंसी पार्किंग में फास्ट ट्रैक लगायेगी व जाम की स्थिति में जहां तक वाहनों की कतार लगी होगी, वहां तक फ्री समय के हिसाब से फ्री चार्ज 10 मिनट का दिया जायेगा. आने वाले दिनों में लोगों को परेशानी नहीं होगी.आरआर मौर्या, निदेशक, एयरपोर्ट
रेलवे स्टेशन पर भी पार्किंग नियमों की अनदेखी
रेलवे स्टेशन पर भी चारपहिया वाहनों से मनमाना वसूली की जा रही है. पार्किंग संचालक द्वारा पार्किंग फ्री का नियम नहीं माना जाता है. स्टेशन के सामने पार्किंग में यात्रियों को वाहन से उतारने का भी 45 रुपये चार्ज लिया जाता है. वहीं, ऑटो चालकों से यात्री उतारने पर 45 रुपये और 12 से 24 घंटे के लिए 100 रुपये पार्किंग चार्ज और 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है