शहर में आज से लगेगा पार्किंग शुल्क
एक अक्तूबर से शहर के अधिकतर पार्किंग स्थलों में पार्किंग शुल्क की वसूली शुरू हो जायेगी.
रांची : एक अक्तूबर से शहर के अधिकतर पार्किंग स्थलों में पार्किंग शुल्क की वसूली शुरू हो जायेगी. नगर निगम द्वारा इन सभी पार्किंग स्थलों का टेंडर सितंबर माह में ही फाइनल कर लिया गया था. इसके बाद सभी ठेकेदारों से कहा गया था कि वे एक अक्तूबर से पार्किंग शुल्क की वसूली करेंगे.
शहर के पार्किंग स्थलों में वाहन पार्क करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा शुल्क तय किया गया है. इसके तहत तीन घंटे के लिए दोपहिया वाहनों से पांच रुपये और चार पहिया वाहनों से 20 रुपये शुल्क लिये जायेंगे.
कोरोना काल में ठेकेदारों ने कर दिया था सरेंडर : कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में अधिकतर ठेकेदारों ने अपने-अपने पार्किंग स्थल निगम को सरेंडर कर दिया था. ठेकेदारों ने कहा था कि जब वाहन चलने पर ही पूरी तरह से रोक है, तो फिर पार्किंग में वाहन कौन खड़ा करेगा. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद निगम ने इन पार्किंग स्थलों का दोबारा टेंडर फाइनल किया.
posted by : sameer oraon