रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के दो पीलरों के बीच नहीं मिल रही पार्किंग की जगह
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के साथ ही नीचे मुख्य सड़क का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है. लेकिन कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जा रही है. कॉरिडोर के नीचे के हिस्से को भी चौड़े डिवाइडर से घेर दिया जा रहा है
रांची. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के साथ ही नीचे मुख्य सड़क का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है. लेकिन कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जा रही है. कॉरिडोर के नीचे के हिस्से को भी चौड़े डिवाइडर से घेर दिया जा रहा है. इस तरह रातू रोड जैसे बाजार क्षेत्र और व्यस्ततम इलाके में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से स्थिति नारकीय हो जायेगी. बाजार होने के कारण पहले की तरह सड़क पर ही लोगों की गाड़ियों खड़ी होंगी और इससे रोज फिर जाम की समस्या होगी. ऐसे में जिस जाम से निबटने के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है, वह स्थिति जस की तस रह जायेगी.
कॉरिडोर के नीचे हो पार्किंग
इस बाबत सड़क और ट्रैफिक के जानकारों का कहना है कि हर हाल में पार्किंग स्थल उपलब्ध होनी चाहिए. ऐसी व्यवस्था हो कि वहां पर डिवाइडर भी हो और पार्किंग की जगह भी बन जाये. यानी डिवाइडर चौड़ा न हो, बल्कि एकदम पतला सा हो, ताकि उस ओर से गाड़ियां इस ओर प्रवेश नहीं करे. यह दोनों ओर हो. जिस ओर से पतला सा डिवाइडर बने, उसके दूसरे ओर से पार्किंग की व्यवस्था हो. पटना में भी फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. भीड़ वाले इलाके में फ्लाइओवर के नीचे ही पार्किंग स्थल बना कर हल निकाला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है