17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटाटोली फ्लाइओवर के नीचे बनेगी पार्किंग, डिवाइडर का काम रोका गया

सर्वे कर प्रस्ताव बनायेगा जुडको, नगर विकास विभाग से ली जायेगी मंजूरी. डिवाइडर की जगह पार्किंग बनाये जाने से सड़क पर यातायात भी सुगम होगा.

रांची. कांटाटोली फ्लाइओवर के नीचे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए जुडको की टीम सड़क का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करेगी. प्रस्ताव को नगर विकास विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद पार्किंग स्थल का निर्माण शुरू किया जायेगा. इधर, प्रस्तावित पार्किंग की वजह से कांटाटोली फ्लाइओवर के नीचे बनाये जा रहे डिवाइडर का काम रोक दिया गया है. जुडको के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग का निर्माण व्यावहारिक होगा. डिवाइडर की जगह पार्किंग बनाये जाने से सड़क पर यातायात भी सुगम होगा. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा मार्च माह में कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा और 31 अगस्त तक की टाइमलाइन निर्धारित करने के बाद काम में तेजी आयी है. अब तक फ्लाइओवर के कुल 42 पिलरों में से 37 को सेगमेंट से जोड़ा जा चुका है. फ्लाइओवर को जोड़ने वाले कुल 486 सेगमेंट में से 419 को लगा दिया गया है. शेष पांच पिलरों को भी 67 सेगमेंट के जरिये अगले दो महीनों में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. फ्लाइओवर पर चढ़ने व उतरने के लिए रैंप का निर्माण भी अंतिम चरण में है. जुडको के मुताबिक अगस्त के अंत तक फ्लाइओवर को यातायात के लिए तैयार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें