17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक संबंधी संसदीय समिति की बैठक में रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने पोस्ट ऑफिस को लेकर क्या दिए सुझाव

डाक विभाग के अधिकारियों ने डाक विभाग के कार्यों व इस विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. यह बताया गया कि डाक विभाग के प्रति नागरिकों विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का रुझान और झुकाव बढ़ा है.

Jharkhand News: रांची से बीजपी सांसद संजय सेठ लोकसभा के अधीनस्थ डाक संबंधी संसदीय समिति की नई दिल्ली में हुई बैठक में शामिल हुए. इसमें उन्होंने सुझाव दिया कि पोस्ट ऑफिस कैसे और उपयोगी बने, इस दिशा में अधिकारियों को योजना बनानी चाहिए और कार्य करना चाहिए. सांसद ने केंद्रीय डाक एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया कि उनके नेतृत्व में मंत्रालय बेहतर काम कर रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों में 90 फीसदी पोस्ट ऑफिस

डाक विभाग के अधिकारियों ने डाक विभाग के कार्यों व इस विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. यह बताया गया कि डाक विभाग के प्रति नागरिकों विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का रुझान और झुकाव बढ़ा है. विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से डाक विभाग घर-घर तक पहुंच रहा है. भारतीय डाक दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है, जिसके पास 25110 डिपार्टमेंटल पोस्ट ऑफिस हैं. 134141 ऐसे पोस्ट ऑफिस हैं, जिनका संचालन ग्रामीण क्षेत्रों में होता है. 90% पोस्ट ऑफिस ग्रामीण क्षेत्रों में ही खोले गए हैं.

Also Read: झारखंड में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना पोर्टल पर कब तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे किसान, ये है अपडेट

जनता से पहले से अधिक जुड़ाव

कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 2.7 करोड़ खाते अब तक खोले गए हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से 6 करोड़ खाते खोले गए हैं. इन खातों में 4883 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पोस्ट ऑफिस अब नागरिक सेवा केंद्र के नाम से भी कई कार्यक्रम चला रहा है, जिसमें पासपोर्ट सेवा केंद्र, आधार सेवा केंद्र, सहित अन्य कई कार्यक्रम शामिल हैं. वर्तमान समय में 429 पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र चलाया जा रहा है. 13352 पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

Also Read: हाईस्कूल शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार को घेरा

सांसद संजय सेठ ने दिया सुझाव

रांची से बीजपी सांसद संजय सेठ ने बैठक में यह सुझाव दिया कि पोस्ट ऑफिस कैसे उपयोगी बने, इस दिशा में अधिकारियों को योजना बनानी चाहिए और कार्य करना चाहिए. पोस्ट ऑफिस की सेवाएं और लोगों को उपलब्ध हों, इस दिशा में भी हम सबको प्रयास करना चाहिए. डाक के प्रति जिस तरह से लोगों का झुकाव बढ़ा है, इस हिसाब से हम सबको एक योजनाबद्ध तरीके से घर-घर तक पहुंचने का अवसर है. सांसद ने केंद्रीय डाक एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया कि उनके नेतृत्व में मंत्रालय बेहतर काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें