रांची : इनर रिंग रोड का एक पार्ट छूटा, नहीं मिलेगा लोगों को लाभ
पथ निर्माण विभाग ने शहर के अंदर से ट्रैफिक कम करने के लिए इनर रिंग रोड की योजना बनायी है. इसके तहत गाड़ियों को शहर के अंदर की सड़कों पर घुसने की जरूरत नहीं होगी
रांची : राजधानी रांची में बनने वाले इनर रिंग रोड के एक महत्वपूर्ण पार्ट की स्वीकृति नहीं हो पायी है. अब तक दो पार्ट की स्वीकृति दी गयी है, लेकिन इसके बीच का पार्ट छूट गया है. बोड़ेया से कांके रोड तक सड़क की स्वीकृति नहीं मिली है. ऐसे में लोगों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल सकेगा.
पथ निर्माण विभाग ने शहर के अंदर से ट्रैफिक कम करने के लिए इनर रिंग रोड की योजना बनायी है. इसके तहत गाड़ियों को शहर के अंदर की सड़कों पर घुसने की जरूरत नहीं होगी. इस कड़ी में सबसे पहले बरियातू रोड से बोड़ेया तक की योजना बनायी गयी. इसे बड़गाईं, लेम होते हुए बोड़ेया तक फोरलेन बनाया जा रहा है. इस पर काम जारी है, पर बोड़ेया के आगे कांके रोड तक की योजना को स्वीकृति नहीं मिल सकी है.
Also Read: रांची : नगड़ी में रिंग रोड पर अनस ढाबा के मालिक की गोली मारकर हत्या, ऐसे दिया घटना को अंजाम
वहीं, इसके आगे कांके रोड से पंडरा तक की योजना को स्वीकृत किया गया है. इस पर भी जल्द काम शुरू होना है. पर जब तक बोड़ेया से कांके रोड तक की सड़क नहीं बनेगी, तब तक बरियातू से सीधे पंडरा नहीं जाया जा सकेगा. अगर बीच का हिस्सा बन जाये, तो सीधे बरियातू और पंडरा फोरलेन सड़क से जुड़ जायेगा. लोगों को आने-जाने के लिए रातू रोड का सहारा नहीं लेना होगा. 15 से 20 मिनट में पंडरा से बरियातू लोग आ सकेंगे.