झारखंड छात्र संसद का हिस्सा बनने के लिए कल तक है मौका, इस प्रकार होगा चयन
द्वितीय झारखंड छात्र संसद का हिस्सा बनने के इच्छुक प्रतिभागियों को चार नवंबर तक आलेख भेजना होगा. प्रतिभागियों का चयन तीन चरणों में किया जायेगा. प्रतिभागियों को दिये गये छह में से किसी एक विषय पर 500-700 शब्दों में आलेख भेजना है.
Ranchi News: द्वितीय झारखंड छात्र संसद का हिस्सा बनने के इच्छुक प्रतिभागियों को चार नवंबर तक आलेख भेजना होगा. प्रतिभागियों का चयन तीन चरणों में किया जायेगा. पहले चरण में राज्य के प्रत्येक विश्वविद्यालय से दो-दो विद्यार्थी, जबकि राज्यस्तरीय विवि से दो से अधिक विद्यार्थी को विवि के नोडल पदाधिकारी के माध्यम से एंट्री दर्ज कराने की बात कही गयी है. प्रतिभागियों को दिये गये छह में से किसी एक विषय पर 500-700 शब्दों में आलेख भेजना है.
आलेख के लिए शहरी जनसंख्या विस्फोट के परिप्रेक्ष्य में नगरीय नियोजन, पर्यावरण संरक्षण बनाम विकास की अवधारणा, सड़क के उपयोग का अधिकार, पैदल यात्रियों एवं साइकिल सवारों के लिए सड़क सुरक्षा, वनों की कटाई एवं सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा एवं कानूनी आयाम और यातायात से प्रदूषण का समाधान सार्वजनिक यातायात के साधनों के विकास से संभव है विषय दिये गये हैं. एंट्री दर्ज करने के लिए आलेख ई-मेल : jvs.lrtc@gmail.com पर भेजना होगा.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन के आवास के बाहर जुटे जेएमएम कार्यकर्ता, कहा- आदिवासी मुख्यमंत्री को बदनाम करना बंद करो
साक्षात्कार के माध्यम से होगा चयन
नौ नवंबर को विशेषज्ञ पैनल की ओर से प्रतिभागियों को देश के संविधान, संसद की रूपरेखा व कार्यप्रणाली की जानकारी दी जायेगी. इसके बाद गूगल मीट के माध्यम से प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया जायेगा. विषय प्रस्तुति के लिए प्रतिभागियों को पांच से छह मिनट का समय मिलेगा. तीसरे चरण में अंतिम रूप से 24 छात्र-छात्राओं का चयन होगा. इनमें से 13 को पक्ष और 11 को विपक्ष के लिए चुना जायेगा. दूसरे चरण में सबसे ज्यादा अंक लानेवाले दो विद्यार्थी को सदन का नेता और नेता प्रतिपक्ष का दायित्व दिया जायेगा.
सीएसआइआर-यूजीसी नेट में नौ प्रश्न हटे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआइआर-यूजीसी नेट जून 2022 की आंसर-की जारी कर दिया है. यह परीक्षा 16 से 18 सितंबर तक ली गयी थी. एनटीए ने तीन विषयों के कुल नौ प्रश्न हटा दिये हैं. इनमें फिजिकल साइंस के दो, मैथेमेटिकल साइंस के चार और लाइफ साइंस के तीन प्रश्न शामिल हैं.