इंडिया गठबंधन को अपनों से ही खतरा, भाजपा में नाराज कार्यकर्ता बने चुनौती
लोहरदगा से चमरा, राजमहल से लोबिन, कई सीटों पर झापा खड़ी करेगी परेशानी, धनबाद, पलामू, चतरा सहित कई सीटों पर भाजपा के अंदरखाने हलचल
लोहरदगा से चमरा, राजमहल से लोबिन, कई सीटों पर झापा खड़ी करेगी परेशानी, धनबाद, पलामू, चतरा सहित कई सीटों पर भाजपा के अंदरखाने हलचल ब्यूरो प्रमुख लोकसभा चुनाव में शह-मात का खेल शुरू है. चुनाव में इंडिया गठबंधन के रास्ते अपने ही कांटा बिछा रहे हैं. प्रत्याशियों को अपनों से ही खतरा है. वहीं भाजपा को कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. कई सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर भाजपा के अंदर खाने हलचल है. प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ता खुल कर विरोध जता रहे हैं. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस ने अब तक तीन सीटों की घोषणा की है. लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग से प्रत्याशी मैदान में उतार दिये हैं. लोहरदगा में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत के सामने विशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा रोड़ा बन सकते हैं. श्री लिंडा लोहरदगा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. वह झामुमो की बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं झामुमो ने भी हाथ खड़े कर दिये हैं और कहा है कि कांग्रेस जीत की गारंटी करे. इस सीट पर चमरा आये, तो इंडिया गठबंधन का समीकरण बिगाडेंगे. उधर, संतालपरगना की राजमहल सीट से लोबिन हेंब्रम ने बागी तेवर अपना रखा है. वह राजमहल से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर सकते हैं. चतरा और पलामू सीट पर फैसला नहीं हुआ है. इस सीट पर राजद उम्मीदवार देना चाहता है. राजद ने उम्मीदवार दिया, तो इंडिया गठबंधन के लिए परेशानी का सबब होगा. कांग्रेस ने अब तक चार सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. रांची सीट का भी मामला फंस गया है. इधर भाजपा में सबसे अधिक आग कोयलांचल में लगी है. धनबाद सीट से ढुलू महतो को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोधी तेवर अपना लिये हैं. इसके साथ ही चतरा में भी पार्टी के कई दावेदार थे. चतरा से भाजपा ने कालीचरण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. टिकट की दौड़ में शामिल नेता खासे नाराज हैं. यही हाल पलामू सीट को लेकर है. भाजपा के सामने अपने कार्यकर्ताओं को गोलबंद रखने की चुनौती है.