11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे पार्टी नेता, को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक में मिले कई टिप्स

jharkhand news: झारखंड कांग्रेस की 5 मार्च से प्रमंडल स्तरीय संवाद कार्यक्रम शुरू हो रही है. इससे पूर्व शुक्रवार को कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक हुई. इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को कई टिप्स भी दिये.

Jharkhand news: झारखंड प्रदेश कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक शुक्रवार को वर्चुअल बैठक आयोजित हुई. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने पार्टी को अनुशासित बनाये रखने का मूलमंत्र दिया. साथ ही पार्टी को राज्य में मजबूत बनाने पर जोर दिया. साथ ही पिछले दिनों गिरिडीह में तीन दिवसीय चिंतन शिविर के सफल आयोजन पर पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त किया.

इस तारीख को निर्धारित है को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक

मालूम हो कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी (समन्वय समिति) की राज्यस्तरीय बैठक हर महीने के प्रथम सप्ताह यानी 5 तारीख से पूर्व होना निर्धारित किया गया है. इसके अलावा जिलों में यह बैठक हर महीने 10 तारीख से पूर्व और प्रखंडों में यह बैठक हर महीने 15 तारीख से पूर्व होना निर्धारित हुआ है. इसी कड़ी में राज्यस्तरीय कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक शुक्रवार (4 मार्च, 2022) को आयोजित हुआ.

कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर जोर

वर्चुअल मीटिंग द्वारा प्रदेश प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि सभी के अनुशासनपूर्ण सहयोग और उद्देश्यपूर्ण सहभागिता ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान की है. इसी मजबूती को आगे भी बनाये रखना है. कहा कि वर्तमान सरकार के विकास कार्यों को सही रूप में धरातल पर उतारने में कांग्रेस के मंत्री समेत पार्टी कार्यकर्ताओं का भी है. जिस उम्मीद से राज्य की जनता ने कांग्रेस पर विश्वास किया है, उस उम्मीद को कायम रखना हम पार्टी कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी जिम्मेवारी है.

Also Read: झारखंड पहुंचे तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव, जानें सीएम हेमंत सोरेन से भेंट कर किन मुद्दों पर की चर्चा
राजेश ठाकुर ने प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन की दी जानकारी

इधर, कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने की प्रक्रिया एवं जिम्मेवारी स्पष्ट हो. चुने हुए प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय हो. जिम्मेदारी एवं जवाबदेही स्पष्ट हो एवं कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया एवं उन्हें उचित स्थान देने की प्रक्रिया तय हो, जिससे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अपने कार्य मजबूती के साथ निभा सके. इसलिए संगठन के अंतिम इकाई तक पहुंच कर संवाद जरूरी है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी देते हुए सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की.

कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो : आलमगीर आलम

नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने भी चिंतन शिविर की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने मौजूदा बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखने का काम किया है. पार्टी कार्यक्रमों के साथ-साथ सरकार के जनहितैषी योजनाओं को प्रचारित और प्रसारित करने के लिए भी संगठन को तैयार करना होगा. इसलिए कार्यकर्ता संवाद जरूरी है. पांचों प्रमंडल में होने वाले सम्मेलन के लिए सभी जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर निचले इकाई के कार्यकर्ताओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करनी होगी.

सदस्यता अभियान को सफल बनाने में सबकी सहभागिता जरूरी : सुबोधकांत सहाय

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि संगठन सशक्तीकरण के लिए सदस्यता अभियान को सफल बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी है. जिस तरह चिंतन शिविर सफल हुआ, उसी तरह से अन्य सम्मेलन में भी कार्यकर्ताओं की बातों को अधिक से अधिक सुना जाये.

Also Read: Coronavirus Update News: झारखंड के ये जिले हुए कोरोना फ्री, जानिए मौजूदा स्थिति
पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए पहचान व प्रशिक्षण की जरूरत : डॉ अजय

इसके अलावा डॉ अजय कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं की पहचान एवं प्रशिक्षण की प्रक्रिया निरंतर चलनी चाहिए. मोर्चा और प्रकोष्ठ का मुख्य संगठन के साथ समन्वय सुनिश्चित हो. संगठन जिला और प्रखंड में संवाद स्थापित कर जमीनी मुद्दों पर समाधान या आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाये, ताकि पार्टी का जनाधार बढ़े.

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

इस वर्चुअल बैठक में कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमिटी के चेयरमैन सह प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के अलावा कमिटी के संयोजक सह प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, उपनेता विधायक दल प्रदीप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, डॉ अजय कुमार, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर और सुखदेव भगत शामिल हुए.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें