Loading election data...

रांची रेलवे स्टेशन पर इलाज के अभाव में यात्री की मौत, चिकित्सक को 50 मीटर की दूरी तय करने में लगे 1 घंटे

उनकी पत्नी ने सहायता के लिए आरपीएफ जवान और अन्य लोगों को आवाज लगायी. आरपीएफ जवान दौड़कर वहां पहुंचे. जवानों ने उनके सीने में पंपिंग की, साथ ही तत्काल रेलवे के चिकित्सकों को सूचित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2023 7:01 AM

रांची रेलवे स्टेशन पर रविवार को समय पर इलाज की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण एक यात्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान इंद्रदेव सिंह (51, निवासी-फुलवारी शरीफ, पटना) के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ राउरकेला जाने के लिए रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर एलेप्पी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. बताया जाता है कि प्लेटफॉर्म पर खड़े इंद्रदेव सिंह को दोपहर 3:30 बजे अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़े.

उनकी पत्नी ने सहायता के लिए आरपीएफ जवान और अन्य लोगों को आवाज लगायी. आरपीएफ जवान दौड़कर वहां पहुंचे. जवानों ने उनके सीने में पंपिंग की, साथ ही तत्काल रेलवे के चिकित्सकों को सूचित किया. आरपीएफ के जवान चिकित्सक के आने का इंतजार करने लगे. उस समय स्टेशन पर न तो स्ट्रेचर था, न ही यात्री को नजदीकी अस्पताल में ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस. उद्घोषणा कर स्टेशन पर मौजूद ऑटो रिक्शा को बुलाया गया. इस बीच डॉ संजीव कुमार शाम 4:30 बजे स्टेशन पहुंचे और यात्री को देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

चिकित्सक को लगा एक घंटा :

रांची स्टेशन पर यात्री इंद्रदेव सिंह की तबीयत दोपहर 3:00 बजे खराब हुई थी. वहीं, स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी पर रहने वाले चिकित्सक को स्टेशन आने में एक घंटे का समय लग गया. वह शाम 4:30 बजे स्टेशन पहुंचे.

स्टेशन पर नहीं है एंबुलेंस की सुविधा :

रांची रेलवे स्टेशन पर पूर्व में एंबुलेंस की सुविधा बहाल की गयी थी. पूरे तामझाम के साथ रेल प्रबंधन व सांसद ने इसका उद्घाटन किया था, लेकिन अब इसकी सुविधा यात्रियों को नहीं मिल रही है.

चिकित्सक बोले पांच मिनट में पहुंचा, प्रत्यक्षदर्शी बोले एक घंटा बाद :

चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के पांच मिनट बाद वह मौके पर पहुंच गये थे. जबकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि चिकित्सक एक घंटा बाद वहां पहुंचे. तब तक यात्री की मौत हो चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version