एयरपोर्ट पर बढ़ेगी यात्री सुविधा, बैठने के लिए दो ब्लॉक तैयार
टर्मिनल बिल्डिंग में 600 स्क्वायर फीट में हुआ निर्माण, 350 से अधिक कुर्सियां लगायी जायेगी
रांची़ बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में आने वाले दिनों में यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जायेगी. एयरपोर्ट निदेशक केके मौर्या ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर सिक्यूरिटी होल्ड एरिया (एसएचए) के पास दो नये ब्लॉक बनकर तैयार हैं. वहीं एक ब्लॉक का निर्माण कार्य दिसंबर माह में पूरा हो जायेगा, जो कुल 600 स्क्वायर फीट है. यहां यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. एयरपोर्ट में एक साथ तीन-चार विमान के आने और किसी विमान के विलंब होने से यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और उन्हें बैठने में असुविधा होती है. नये ब्लॉक में यात्रियों की सुविधा के लिए चॉय, नाश्ता आदि का भी स्टॉल लगाया जायेगा. लगभग 350 से अधिक आरामदायक कुर्सियां लगायी जायेंगी. श्री मौर्या ने कहा कि पिछले दिनों यात्रियों की सुविधा के लिए लगेज स्क्रीनिंग सिस्टम शुरू किया गया है, ताकि यात्रियों को लाइन में खड़ा नहीं होना पड़े. इससे उनका समय बच रहा है. यात्री सीधे बोर्डिंग जांच करा रहे हैं. एयरपोर्ट में बढ़ेंगे 18 चेकिंग काउंटर एयरपोर्ट : टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर यात्रियों के लिए आने वाले दिनों में चेकिंग काउंटर बढ़ाये जायेंगे. इससे यात्रियों को लाइन में लंबे समय तक अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि वर्तमान में 16 चेकिंग काउंटर हैं. 18 और चेकिंग काउंटर बढ़ाने की योजना है. इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही एयरपोर्ट में 34 काउंटर हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है