15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ से रांची जा रही बस से ओरमांझी में गिरा यात्री, उसी बस ने कुचला, मृतक के साथियों को उतारकर भागा चालक

रामगढ़ से रांची आ रही बस में सवार एक यात्री ओरमांझी में बस से गिर गया. उसी बस के निचले चक्के के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई. चालक बस लेकर फरार हो गया.

ओरमांझी (रांची), रोहित कुमार : रामगढ़ से रांची जा रही एक बस का यात्री गिरकर उसी बस के पिछले चक्के से कुचल गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ड्राइवर ने अमानवीयता का परिचय देते हुए घटनास्थल से करीब 100 गज की दूरी पर बस रोकी और मृतक के 2 साथियों को उतारकर वाहन लेकर रांची की ओर भाग गया.

रामगढ़ से रांची जा रही बस पर सवार था सुलेमान कंडुलना

बताया जा रहा है कि बुधवार (24 अप्रैल) की सुबह रांची-रामगढ़ नेशनल हाई-वे पर चकला मोड़ के समीप बुधवार सुबह लगभग 11 बजे रामगढ़ से रांची जा रही मां लक्ष्मी बस पर सवार यात्री सुलेमान कंडुलना (45) गिर गया और उसी बस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

गुमला जिले के कुंडेकेरा गांव जा रहा था सुलेमान कंडुलना

झारखंड की राजधानी रांची के रांची के ओरमांझी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक सुलेमान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. सुलेमान गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के कुंडेकेरा गांव का रहने वाला था. सुलेमान कंडुलना पिता सहाय कंडुलना व खूंटी के पिपरा टोली ग्राम के रहने वाले उसके दो साले एतवा मुंडा और सुखू टोपनो भी बस में सवार थे.

रामगढ़ में 2 सालों के साथ सुलेमान करता था सेट्रिंग का काम

बताया जा रहा है कि तीनों मिलकर रामगढ़ में सेट्रिंग का काम करते थे. तीनों रामगढ़ से घर जाने के लिए मां लक्ष्मी बस पर सवार हुए थे. रामगढ़ से रांची जा रहे थे. चकला मोड़ के समीप चलती बस से सुलेमान कंडुलना गिर गया और पिछले चक्के की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

2 सालों को उतारकर बस लेकर भाग गया चालक

घटनास्थल से महज 100 गज की दूरी पर बस के चालक ने बस रोकी. बस से एतवा मुंडा व सुखू टोपनो को उतार दिया. इसके बाद वह बस लेकर रांची की ओर भाग गया. ओरमांझी पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

Also Read : झारखंड : ओरमांझी के चुटूपालू घाटी में भीषण हादसा, चार वाहन टकराये, तीन की मौत, कई घायल

Also Read : रांची से पाकुड़ जा रही पप्पू बस ओरमांझी में पलटी, एक यात्री की मौत, 13 घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें