इंडिगो फ्लाइट में यात्री को हुई खून की उल्टी, मुंबई से रांची तक का था सफर, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो विमान में सवार मुंबई से रांची जा रहे एक यात्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान डी तिवारी के रूप में की गई है. यात्री टीबी और क्रोनिक किडनी रोग से जूझ रहा था.

By Nutan kumari | August 22, 2023 11:39 AM

मुंबई से रांची जा रहे इंडिगो विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई. दरअसल, यात्री को यात्रा के दौरान खून की उल्टियां होने लगी. जिसके बाद स्थिति की गंभीरता को समझते हुए फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद आनन-फानन में बीमार यात्री को नगापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृत यात्री के शव को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है. मृतक की पहचान डी तिवारी के रूप में की गई है. डॉक्टरों ने बताया कि यात्री टीबी और क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) से जूझ रहा था.

पहले हुई थी खून की उल्टियां

बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार की रात 8 बजे की है. यात्री डी तिवारी को पहले खून की उल्टियां हुई थी. जिसके बाद पायलट ने नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी थी. यहां से यात्री को नागपुर के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. इस संबंध में इंडिगो की तरफ से बयान जारी किया गया है. नागपुर KIMS के डीजीएम ऐसा शामी ने बताया- “उन्हें केआईएमएस अस्पताल में मृत लाया गया था. दुख की बात है कि उनके सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

एक दिन पहले भी हुई थी घटना

बता दें कि इससे पहले भी रविवार को ऐसी ही घटना घटी थी. दरअसल, इंडिगो का एक पायलट नागपुर में बोर्डिंग गेट पर गिर गया था. अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी. मरने वाले पायलट की पहचान मनोज सुब्रमण्यम के तौर पर की गई थी. रिपोर्ट में सामने आया है कि पायलट की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई है.

Also Read: रांची के लिए दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट ने भरी उड़ान, हवा में आयी तकनीकी खराबी

Next Article

Exit mobile version