रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिल रही विश्राम कक्ष की सुविधा

छह माह से चल रहा है रिनोवेशन का कार्य. यात्रियों को नहीं मिल पाती है पूरी जानकारी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 12:19 AM

रांची. रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्राम कक्ष की सुविधा नहीं मिल रही है. जिस कारण उन्हें अधिक पैसा देकर होटल या लॉज में रहना पड़ रहा है. इसे लेकर आये दिन यात्रियों द्वारा डीआरएम, रेल मंत्रालय व रेल मंत्री को ट्वीट कर जानकारी मांगी जाती है, लेकिन उन्हें पूरी जानकारी नहीं मिलती है. जानकारी के अनुसार, रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर 22 कमरों का विश्राम कक्ष बनाया गया है, जो पिछले छह माह से बंद पड़ा हुआ है. इस संबंध में विश्राम कक्ष का संचालन कर रहे कर्मी ने बताया कि रिनोवेशन का कार्य किया जा रहा है. इस कारण विश्राम कक्ष की सुविधा यात्रियों को नहीं मिल रही है. यह कब तक संचालित होगा पूछने पर कर्मी ने कहा कि इसकी जानकारी आइआरसीटीसी द्वारा साइट पर दी जायेगी. ज्ञात हो कि 12 घंटे के लिए एसी कमरे का किराया 500 रुपये प्लस जीएसटी और नन एसी कमरा का किराया 300 रुपये निर्धारित है. वहीं 12 घंटे से अधिक व 24 घंटे तक एसी कमरा का किराया 950 रुपये प्लस जीएसटी नर्धारित है, जबकि नन एसी का किराया 500 रुपये है. एक कमरा दो बेड का है. यहां यात्रियों को गद्दा, तकिया, चादर, कंबल, बाल्टी, मग, कूड़ादान, दर्पण, कुर्सी, पंखा, एसी और गीजर की सुविधा दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version