13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अव्यवस्था : रांची स्टेशन पर गलत सूचना प्रसारित होने से प्लेटफॉर्म बदलते रहे यात्री

रांची रेलवे स्टेशन में गलत सूचना प्रसारित होने से रविवार को यात्री परेशान रहे. दिन के तीन बजे के बाद रेलवे स्टेशन में उद्घोषणा की गयी कि रांची-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से जायेगी

रांची. रांची रेलवे स्टेशन में गलत सूचना प्रसारित होने से रविवार को यात्री परेशान रहे. दिन के तीन बजे के बाद रेलवे स्टेशन में उद्घोषणा की गयी कि रांची-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से जायेगी.यह सूचना लगातार प्रसारित होने के कारण प्लेटफार्म नंबर तीन पर इस ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग तुरंत एक नंबर प्लेटफार्म की ओर भागे. वहीं पूर्व में यह घोषणा की गयी थी कि उक्त ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन से रवाना होगी. लेकिन अचानक इसका प्लेटफार्म बदल दिया गया.जब यात्री एक नंबर प्लेटफार्म पर गये, तो फिर सूचना प्रसारित की गयी कि तकनीकी कारणों से इस ट्रेन का प्लेटफार्म बदलकर तीन नंबर कर दिया गया है. जिससे यात्री इस गर्मी में परेशान हो गये. यात्रियों ने कहा कि विभागों के बीच आपसी समन्वय बेहतर होना चाहिए, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े. इस बीच प्लेटफार्म नंबर एक पर पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची और यह ट्रेन काफी देर तक वहां रुकी रही.

इसी तरह का वाक्या धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस के साथ भी हुआ.पहले यह उदघोषणा की गयी कि उक्त ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन पर आयेगी.वहीं वेबसाइट में यही दिखाया गया था.जिसके बाद से यात्री तीन नंबर प्लेटफार्म पर इस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इस बीच अचानक यह घोषणा की गयी कि यह ट्रेन तीन नंबर की बजाय दो नंबर से जायेगी.जिसके बाद यात्री उस प्लेटफार्म पर गये. वैसे दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म एक ही तरफ अगल-बगल होने से यात्रियों को उतनी परेशानी नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें