29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: दिल्ली-रांची एयर एशिया विमान का गेट नहीं खुलने से फंसे यात्री, 20 मिनट बाद निकले बाहर

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दिल्ली-रांची एयर एशिया विमान का गेट नहीं खुलने पर यात्री विमान के अंदर ही फंसे रहे. करीब 20 मिनट बाद गेट खुलने पर यात्री विमान से बाहर निकले. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. इस विमान में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने कई अतिथि भी आये थे.

Jharkhand News: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आई-फाइव 792 दिल्ली-रांची एयर एशिया विमान के निकास द्वार का लॉक फंस गया. इस कारण विमान 20 मिनट तक रुका रहा. इसी जहाज से जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कई अतिथि आये थे. इसके अलावा काफी संख्या में यात्री भी थे. 20 मिनट बाद विमान से बाहर निकले.

20 मिनट बाद विमान से बाहर निकले यात्री

इस विमान से दिल्ली से रांची आये मेदांता इरबा के वरीय सलाहकार सदस्य सईद अहमद अंसारी ने कहा कि विमान में सभी यात्रियों को कहा गया कि विमान का गेट लॉक हो गया है. तकनीकी टीम इसे खोलने का प्रयास कर रही है. 20 से 25 मिनट बाद विमान का दरवाजा खुला. इसके बाद से यात्री बाहर निकले. इस विमान में आयी खराबी के कारण रांची से उड़नेवाला आइ-फाइव 549 विमान दिन के 2.35 की जगह 3.22 बजे उड़ा. वहीं, एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी. इधर, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अधिकतर विमानों का परिचालन सामान्य रहा.

एयरपोर्ट पर अतिथियों का किया गया स्वागत

इधर, जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए कई मेहमान रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सभी का स्वागत किया गया. स्पेन से डॉ जोश मैन्वेल पेरेज मरालेज, नीदरलैंड से विकास कोहली और अन्य डेलीगेट्स में डॉ रमा स्वामी, संजीव कुमार वार्ष्णेय, मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ एंड साइंस से डॉ शेइखा एलिजाबेथ जॉन और डॉ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, डॉ राहुल वालावलकर, नेत्रा वालावलकर, गिरिश चंद जोशी, शिवम कुशवाहा, विनोद कुमार आदि पहुंचे. इनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. इनके सम्मान में ढोल-नगाड़े के साथ लोकनृत्य पेश किये गये. विदेशी प्रतिनिधियों ने भी नृत्य कर खुशी का इजहार किया. वहीं, बाहर खड़े लोगों का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया. मेहमानों का स्वागत करनेवालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सांसद संजय सेठ, मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय आदि शामिल थे. अतिथियों को मोदी@20 किताब व झारखंडी अंगवस्त्र भेंट किया गया. अतिथियों को मीडिया से दूर रखा गया. वीआइपी कॉरिडोर बनाकर उन्हें बाहर निकाला गया. उनसे बातचीत करने की अनुमति मीडिया को नहीं दी गयी थी.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव रिजल्ट : यूपीए 5वीं बार लहराएगा परचम या एनडीए हार का लेगा बदला? फैसला आज

एयरपोर्ट पर गहमा-गहमी रही

सुबह से ही प्रतिनिधियों का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. इससे एयरपोर्ट पर गहमा-गहमी रही. राज्य सरकार के पदाधिकारी उनकी व्यवस्था के लिए मौजूद थे. सुबह 7:15 बजे आइइएसए के प्रेसिडेंट और एमडी राहुल वालावाकर और उनकी पत्नी नेत्रा वालावाकर रांची पहुंचे. 10:10 बजे महेश गोदी रांची पहुंचे. इसके अलावा 12:40 बजे सीएसआइआर के पांच प्रतिनिधि भरत भूषण, गिरीश चंद जोशी, शिवम कुश्वाहा, बिनोद कुमार और शैलेश शाह पहुंचे. मेहमानों की सुविधा का ख्याल : प्रतिनिधियों के रांची आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सारी तैयारी की गयी थी. एयरपोर्ट पहुंचने पर मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए प्रशासन की टीम मौजूद थी. उनके बैठने के लिए एयरपोर्ट पर ही अलग गैलरी बनायी गयी, जहां उनके रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गयी थी. झारखंडी संस्कृति से कराया जा रहा अवगत : जी-20 समिट को लेकर पर्यटन विभाग की ओर से रांची को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. चौक-चौराहों सहित विभिन्न जगहों पर जी-20 की ब्रांडिंग की गयी है. अतिथियों को झारखंड की कला और संस्कृति से अवगत कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें