Ranchi news : बैगेज स्कैनर से बढ़ी यात्रियों की परेशानी

एक ही समय तीन-चार ट्रेनों के आने पर आगे निकलने के लिए होती है धक्का-मुक्की

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 12:30 AM

रांची. रांची रेलवे स्टेशन में इन दिनों लोगों को प्रवेश करने में काफी परेशानी हो रही है. स्टेशन के एकमात्र प्रवेश द्वारा के समक्ष बैगेज स्कैनर मशीन लगाया है. लेकिन रास्ता संकीर्ण होने से प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्टेशन के मुख्य द्वार के पास प्रवेश और निकासी के दो-दो गेट हैं, इनमें दो गेट हमेशा बंद रहते हैं. वहीं दो प्रवेश द्वार के ग्रिल के सामने बैगेज स्कैनर लगाया गया है. जिसमें एक प्रवेश द्वार के सामने लगा बैगेज स्कैनर पिछले 15 दिनों से खराब है. जिस कारण उसके गेट को बंद कर दिया गया है. इस वजह से हजारों यात्री एक ही द्वार से प्रवेश करते हैं. यात्रियों की परेशानी उस वक्त और बढ़ जाती है, जब एक साथ तीन से चार ट्रेन का आगमन रांची रेलवे स्टेशन पर होता है. एक बैगेज स्कैनर से मात्र जांच की औपचारिकता ही पूरी होती है. कई यात्री विलंब होने, अधिक भीड़ होने के कारण बिना बैगेज पर सामान रखे व जांच कराये ही निकल जाते हैं. बैगेज स्कैनर के पास मौजूद महिला आरपीएफ ने बताया कि बैगेज स्कैनर दीपावली के पूर्व से ही खराब है. इस कारण एक मशीन पर लोड बढ़ गया है.

स्वचालित सीढ़ी आये दिन रहती है खराब

रांची रेलवे स्टेशन के पार्किंग के पास से प्लेटफार्म संख्या दो, तीन, चार और पांच पर जाने के लिए स्वचालित सीढ़ी लगायी गयी है. जो आये दिन खराब रहती है. जिससे यात्री सीढ़ी से प्लेटफार्म तक जाने को मजबूर रहते हैं. यहां से प्रवेश करने वाले यात्रियों की कोई जांच भी नहीं होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version