रांची.
धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस के परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण यात्री परेशान रहे. आद्रा मंडल अंतर्गत कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड में विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया गया गया. इस कारण ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा, गोमिया, बरकाकाना, मुरी होकर गयी. इस कारण यात्री परेशान रहे. वहीं, ट्रेन 30 मिनट तक सिल्ली स्टेशन पर खड़ी रही. बरकाकाना के बाद हर स्टेशन पर ट्रेन रुकती रही. ट्रेन की पैंट्री कार में उपलब्ध पीने का पानी गर्म हो गया. यात्रियों को कहा गया कि रांची में ठंडा पानी मिलेगा. वहीं, स्टेशन के फूड स्टॉल पर भी गर्म पानी दिया जा रहा था. ठंडा पानी का बोतल मांगने पर पांच रुपये अतिरिक्त लिया गया. इसको लेकर यात्रियों ने डीआरएम को ट्वीट भी किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है