गैंगस्टर अमन साहू गैंग के सुनील मीणा का पासपोर्ट ब्लॉक, लुक आउट नोटिस जारी
दो गैंग के सरगना प्रिंस खान और अमन सिंह गैंग का सरगना आशीष रंजन सिंह गिरफ्त से दूर
रांची. अमन साहू गैंग के लिए मयंक सिंह के नाम से लोगों को धमकी देने वाले सुनील कुमार मीणा का पासपोर्ट झारखंड पुलिस ने ब्लॉक करा दिया है. उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. वहीं उसके खिलाफ अब रेड नोटिस जारी करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. वहीं धनबाद के कुख्यात प्रिंस खान के प्रत्यर्पण का मामला यूएई मिनिस्टरी ऑफ जस्टिस में शुरू हो गया है. सोमवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की समीक्षा में यह बातें सामने आयी है. राज्य में मुख्य रूप से पांच आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. इसमें अमन साहू गैंग, अमन श्रीवास्तव गैंग, भोला पांडेय गैंग, प्रिंस खान गैंग और अमन सिंह गैंग. इसमें खान गैंग का सरगना प्रिंस खान और अमन सिंह गैंग का सरगना आशीष रंजन सिंह फरार है. जबकि बाकी गिरोह के सरगना जेल में बंद हैं. पुलिस ने अमन साहू गैंग के 33 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके पास से दो कार्बाइन, 17 पिस्टल व 109 गोलियां बरामद की गयी है. इसी तरह श्रीवास्तव गैंग के 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सात पिस्टल, 11 गोलियां व 51.12 लाख रुपये बरामद करने में सफलता पायी है. इसी तरह पांडेय गिरोह के 18 लोगों को पकड़ने के साथ ही नौ पिस्टल, 79 गोलियां व 2.79 लाख बरामद किया है. प्रिंस खान गिरोह के 73 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही 14 पिस्टल, 70 गोलियां व एक एक्सप्लोसिव पकड़ा है. अमन सिंह गैंग के 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक पिस्टल व पांच गोलियां बरामद की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है