झारखंड के 5 जिलों के पुलिस पदाधिकारियों को पासपोर्ट वेरिफिकेशन की ट्रेनिंग, ये सावधानी बरतने का निर्देश
पासपोर्ट सत्यापन सेमिनार में रांची क्षेत्र के पांचों जिले गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी और रांची के करीब 250 सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस सेमिनार में मुख्य रूप से पासपोर्ट सत्यापन में बरतने वाली सावधानियों समेत कई शंकाओं को दूर किया गया.
रांची: रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 सभागार में गुरुवार को पासपोर्ट सत्यापन सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक अनूप बिरथरे, रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक रित्विक श्रीवास्तव सहित भारतीय विदेश सेवा (IFS) की वरीय पदाधिकारी मनीता के सहित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान इन्हें पासपोर्ट वेरिफिकेशन के दौरान कई सावधानियां बरतने का निर्देश दिया गया.
पांच जिलों के पुलिस पदाधिकारियों को मिली ट्रेनिंग
पासपोर्ट सत्यापन सेमिनार में रांची क्षेत्र के पांचों जिले गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी और रांची के करीब 250 सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस सेमिनार में मुख्य रूप से पासपोर्ट सत्यापन में बरतने वाली सावधानियों समेत कई शंकाओं को दूर किया गया.
Also Read: DA Hike: ठेका मजदूरों के महंगाई भत्ते में वृद्धि, मजदूरी में 3500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी, आदेश जारी
पासपोर्ट सत्यापन में बरतें सावधानी
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने सभी को पासपोर्ट सत्यापन में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी. वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने आपराधिक इतिहास के सत्यापन को लेकर जानकारी दी. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम समेत कई पदाधिकारी इस सेमिनार में मौजूद थे.