रांची : सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण के कारण सरकारी बस डिपो के आगे पटेल चौक का रास्ता फिर से बंद कर दिया गया है. इस वजह से पटेल चौक से सिरमटोली चौक की ओर जानेवाले वाहनों को रांची रेलवे स्टेशन की ओर से निकलना पड़ रहा है. ऐसे में रेलवे स्टेशन के पास अक्सर जाम की स्थिति बन रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. पटेल चौक पर आवागमन बंद करने का सूचना पट्ट भी नहीं लगाया गया है.
इस कारण वाहन चालकों को इसका पता नहीं चल पाता है. जब वे पटेल चौक के पास पहुंचते हैं, तो सड़क बंद देख कर आगे निकलना पड़ता है. इस तरह वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण के कारण अक्सर इस मार्ग को बंद किया जा रहा है. लेकिन, इसकी सूचना सही माध्यम से लोगों को नहीं मिलती है. इस कारण लोग जाम में फंसते हैं.
Also Read: रांची के सिरम टोली से राजेंद्र चौक तक बनेगा फोर लेन फ्लाइओवर, 337.50 करोड़ योजना की मिली मंजूरी
ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करेंगे 100 होमगार्ड जवान
ट्रैफिक पुलिस के पास क्षमता से कम पुलिसकर्मियों के होने के कारण हर दिन लोगों को चौक-चौराहों पर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए पूर्व ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल की मांग की थी. तब पुलिस मुख्यालय ने होमगार्ड जवानों को ट्रैफिक संभालने में लगाने का निर्णय लिया. जल्द ही राजधानी में 100 होमगार्ड जवान ट्रैफिक संभालने की व्यवस्था में जुट जायेंगे. इस महीने के अंत तक 100 होमगार्ड जवान रांची ट्रैफिक पुलिस को मिल जायेंगे. उन जवानों को ट्रैफिक संभालने में लगाने के पहले कुछ दिन तक ट्रैफिक संभालने की ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग लेने के बाद उन्हें चौक-चौराहे पर तैनात किया जायेगा. उनके साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव का कहना है कि 100 होमगार्ड मिल जाने पर उन्हें विभिन्न चौक-चौराहों पर ड्यूटी में तैनात किया जायेगा. जिस चौक पर जाम की समस्या अधिक होगी, वहां उन्हें तैनात किया जायेगा.