18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: RIMS में डेंगूू के सात मरीज भर्ती, राज्य में अब तक मिले 98 मरीज

रिम्स में डेंगू के सात मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 98 मरीज डेंजू के मिल चुके हैं. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में रांची सहित अन्य जिलों के डेंगू के सैंपल की जांच की जा रही है. वहीं, मेदांता अस्पताल में एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी है.

Jharkhand News: रिम्स (Rims) के आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में डेंगू (Dengue) के सात मरीज भर्ती हैं. कई मरीजों का प्लेटलेट्स 45,000 से कम हो गया है. उन्हें आवश्यकतानुसार प्लेटलेट्स चढ़ाया जा रहा है. वहीं, मेदांता अस्पताल में डेंगू के एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत नहीं मान रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में इस साल अब तक डेंगू के 98 मरीज मिले हैं. लेकिन, डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई है.

अन्य जिलों के डेंगू के सैंपल की हो रही जांच

मालूम हो कि रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में रांची सहित अन्य जिलों के डेंगू के सैंपल की जांच की जा रही है. इधर, जदयू के प्रदेश मीडिया प्रभारी जफर कमाल का निधन रविवार को हो गया. वह डेंगू से पीड़ित थे. रविवार को रात नौ बजे उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया. जदयू के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने बताया कि जफर कमाल डेंगू से पीड़ित थे. बीमार होने पर पहले उन्हें अंजुमन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद राज अस्पताल और हेल्थ प्वाइंट में भर्ती कराया गया था. ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें इरबा स्थित मेंदाता अस्पताल ले जाया गया था.

Also Read: Satta Matka: रांची में धड़ल्ले से चल रहा मटका खेल, पुलिस ने 18 आरोपियों को किया गिरफ्तार,जानें पूरा मामला

जताया शोक

जफर कमाल के निधन पर कई लोगों ने शोक जताया है. राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने शोक जताते हुए कहा कि वह सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही पार्टी के समर्पित सिपाही थे. प्रदेश प्रभारी सह बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने उनके परिजनों को फोन कर सांत्वना दी. पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. शोक जतानेवाले अन्य लोगों में प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब जमील, प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, भगवान सिंह, संजय सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता धनंजय सिन्हा, प्रवक्ता सागर कुमार, महिला अध्यक्षा आशा शर्मा, प्रदेश सचिव बैद्यनाथ पासवान, कार्यालय प्रभारी रामजी प्रसाद आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें