14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand में Oxygen Crisis से मरीजों की टूट रहीं सांसें, इधर, दिल्ली-भोपाल से ऑक्सीजन लेने राज्य पहुंचे तीन टैंकर

Oxygen Crisis In Jharkhand, Latest Coronavirus Update: सदर अस्पताल में 38 वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम के साथ 60 आइसीयू बेड हैं. इनमें कुछ बेड पर पाइपलाइन व कुछ बेड पर वाई-पैक मशीन से मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाइ की जाती है. इसके अलावा चौथे और पांचवें तल्ले पर 220 लो फ्लो ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं. प्रभात खबर के पड़ताल में पता चला कि राज्य के बड़े अस्पतालों में पहले ही ऑक्सीजन की कमी चल रही है. इधर, सूत्रों से पता चला है कि रांची एयरपोर्ट पर तीन खाली ऑक्सीजन टैंकर आए है जो बोकारो से भरकर भोपाल व दिल्ली जायेंगे.

रांची: सदर अस्पताल में 38 वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम के साथ 60 आइसीयू बेड हैं. इनमें कुछ बेड पर पाइपलाइन व कुछ बेड पर वाई-पैक मशीन से मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाइ की जाती है. इसके अलावा चौथे और पांचवें तल्ले पर 220 लो फ्लो ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं.

प्रभात खबर ने जब सुबह के वक्त पड़ताल की, तो बताया गया कि इनमें से कई बेड ऐसे हैं, जहां सिर्फ आधे से एक घंटा का ही ऑक्सीजन बचा है. यह समस्या आये दिन उत्पन्न हो रही है. समय पर इलाज और ऑक्सीजन नहीं मिलने के चलते सदर अस्पताल में रोजाना 10 से 11 लोगों की मौत हो रही है. यह सब उस वक्त हो रहा है, जब तीन कंपनियों से करीब 1050 ऑक्सीजन सिलिंडर की हाल ही में खरीदारी हुई है. 20 अप्रैल को सिलिंडर की आपूर्ति की गयी.

Also Read: Coronavirus Jharkhand Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के डॉ अशोक के अलावा झारखंड के ये जाने-माने हस्ती कोरोना से हार गए जंग

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शनिवार को एयरफोर्स के तीन सी-17 विमानों से तीन खाली ऑक्सीजन टैंकर आये. शाम 7:30 बजे पहला विमान एक टैंकर लेकर आया. इसी तरह, शाम 8:30 बजे और रात 10:10 बजे क्रमश: दूसरा व तीसरा टैंकर अलग-अलग विमान से आया. एक टैंकर दिल्ली से और दो टैंकर भोपाल से लाया गया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, रांची एयरपोर्ट से तीनों खाली ऑक्सीजन टैंकर को बोकारो भेजा गया. वहां उनमें ऑक्सीजन भरा जायेगा, फिर उन्हें दिल्ली और भोपाल भेजा जायेगा.

Also Read: Coronavirus Update Jharkhand: शनिवार को झारखंड में फूटा कोरोना बम, 110 लोगों की गयी जान, 5152 नए संक्रमित मिले, देखें जिलेवार आंकड़ा

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें