RIMS NEWS : रिम्स में मरीजों को मिलेगी दवाओं की कंप्यूटराइज्ड पर्ची
रिम्स में आनेवाले मरीजों को अब निजी अस्पतालों की तरह दवाओं की कंप्यूटराइज्ड पर्ची मिलेगी. इसके लिए रिम्स के ई-हॉस्पिटल को नेक्स्टजेन में अपग्रेड किया जायेगा. यह प्रक्रिया 17 जनवरी को पूरी की जायेगी. इस दिन रजिस्ट्रेशन व कैश काउंटर (बिलिंग) की ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी.
राजीव पांडेय (रांची). रिम्स में आनेवाले मरीजों को अब निजी अस्पतालों की तरह दवाओं की कंप्यूटराइज्ड पर्ची मिलेगी. इसके लिए रिम्स के ई-हॉस्पिटल को नेक्स्टजेन में अपग्रेड किया जायेगा. यह प्रक्रिया 17 जनवरी को पूरी की जायेगी. इस दिन रजिस्ट्रेशन व कैश काउंटर (बिलिंग) की ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी. हालांकि, मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए नये सर्वर से रजिस्ट्रेशन और कैश काउंटर की सेवाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा.
पर्ची में दवाएं कैपिटोल लेटर में लिखी हुई भी मिलेंगी
बता दें कि नेक्स्टजेन की सेवा शुरू होने से कंप्यूटराइज्ड दवाओं की पर्ची के अलावा मरीजों की करायी गयी सभी प्रकार की जांच का ब्योरा भी डॉक्टर के कंप्यूटर पर उपलब्ध होगा. इससे डॉक्टरों को परामर्श देने में सुविधा होगी. वहीं, पर्ची में दवाएं कैपिटोल लेटर में लिखी हुई भी मिलेंगी, इससे भी मरीजों को दवा लेने में दिक्कत नहीं होगी. इसके अलावा भविष्य में जब कभी मरीज ओपीडी में परामर्श लेने आयेंगे या भर्ती होंगे, इसके लिए दोबारा पूरी जानकारी नहीं देनी होगी. मोबाइल नंबर डालते ही मरीज का पूरा ब्योरा उपलब्ध हो जायेगा.डॉक्टराें को मिलेगी दवाओं की सूची
कंप्यूटर में रिम्स की जनऔषधि व अमृत फार्मेसी की सस्ती दवा और सर्जिकल आइटम का पूरा ब्योरा भी होगा. इससे डॉक्टर सस्ती दवाएं चुनकर मरीजों को परामर्श दे पायेंगे. इसके अलावा वार्ड में भी कंप्यूटर उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें भर्ती मरीजों का पूरा ब्योरा होगा. कौन-कौन सी दवाएं चल रही हैं और कौन सी जांच कर ली गयी है, इसकी जानकारी भी मिलेगी.डॉक्टरों के लिए 350 कंप्यूटर का दिया गया ऑर्डर
डॉक्टरों को इस नयी सुविधा से जोड़ने के लिए 350 कंप्यूटर का आर्डर दिया गया है. विभागाध्यक्षों और यूनिट इंचार्ज से कंप्यूटर की उपयोगिता की जानकारी ली गयी है. वहीं, वार्ड के लिए भी कितने कंप्यूटर की जरूरत है, इसकी जानकारी लेकर कंप्यूटर का ऑर्डर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है