15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लक्षणवाले मरीज पौष्टिक भोजन से हो जा रहे ठीक, जानें रिम्स के निदेशक ने और क्या कहा

Patients with no COVID19 symptoms getting well soon nutritious food झारखंड की राजधानी रांची व आसपास के इलाके में मिलनेवाले कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज रिम्स में अलग से कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है. इस दौरान पता चला कि कई संक्रमित मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखायी देते हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित 13 मरीज ठीक भी हुए हैं. ऐसे में लोगों में जिज्ञासा बढ़ गयी है कि जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखते हैं, उनका इलाज कैसे किया जाता है. उन्हें कौन-कौन सी दवाएं दी जाती हैं? उनका खान-पान कैसा होता है? प्रभात खबर संवाददाता राजीव पांडेय ने इन्हीं सवालों को लेकर रिम्स के निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह से बातचीत की. प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश -

राजीव पांडेय, प्रभात खबर

झारखंड की राजधानी रांची व आसपास के इलाके में मिलनेवाले कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज रिम्स में अलग से कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है. इस दौरान पता चला कि कई संक्रमित मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखायी देते हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित 13 मरीज ठीक भी हुए हैं. ऐसे में लोगों में जिज्ञासा बढ़ गयी है कि जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखते हैं, उनका इलाज कैसे किया जाता है. उन्हें कौन-कौन सी दवाएं दी जाती हैं? उनका खान-पान कैसा होता है? प्रभात खबर संवाददाता राजीव पांडेय ने इन्हीं सवालों को लेकर रिम्स के निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह से बातचीत की. प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश –

Qकोरोना संक्रमित का इलाज कहां और कैसे होता है?


Also Read: चिंतनिय : झारखंड में युवा ही सबसे अधिक हो रहे Corona संक्रमित

कोरोना संक्रमित की पहचान के लिए सबसे पहले उसके स्वाब की जांच की जाती है. मरीज अगर पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसको कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाता है. मरीज को बिल्कुल अलग रखा जाता है. इलाज करने वार्ड डॉक्टर पूरी तरह सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हैं. मरीजों को गाइड लाइन की जानकारी दी जाती है. इलाज तक कैसे रहना है, क्या-क्या करना है, इसके बारे में बताया जाता है. इसके बाद उनका इलाज शुरू किया जाता है. दवा व अन्य सभी मानकों को शामिल किया जाता है.

Also Read: Corona और बदलते मौसम के बीच खुद को कैसे बचाएं सर्दी जुकाम से
Qअधिकांश मरीजों में लक्षण नहीं मिल रहे, इसका कारण क्या है?

कोरोना वायरल इंफेक्शन है, लेकिन खतरनाक है. यह वायरस पहली बार इतनी मजबूती से प्रहार कर रहा है कि विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी यह संभले नहीं संभल रहा है. जहां तक मरीज में लक्षण नहीं होने व कोरोना पॉजिटिव होने की बात है, तो यह सब इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) के कारण हो रहा है. जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता ठीक होती है, उसमें किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं दिखता है. ऐसे संक्रमित ज्यादा खतरनाक हैं. वह घर परिवार व समाज को संक्रमित कर चले जाते हैं. लक्षण उनमें ही दिखता है, जिनकी इम्युनिटी कमजोर है. हमारे लिए ऐसे व्यक्ति को चिह्नित करना सबसे बड़ी चुनौती है.

Also Read: जानें तरबूज के 9 फायदे और 4 नुकसान, ऐसे मरीज भूलकर भी नहीं खाएं ये फल
Qबिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित का इलाज कैसे किया जाता है?


Also Read: क्या दूध नुकसान भी करता है? किन लोगों को डेयरी प्रोडक्ट से रहना चाहिए दूर

कोरोना संक्रमित जिनमें लक्षण नहीं होता है, उनका इलाज थोड़ा आसान होता है. सही समय पर अगर वह अस्पताल आ जाते हैं, तो उनको पौष्टिक खाना देने से ठीक हो जाते हैं. उनकी इम्युनिटी पहले ही बेहतर होती है. बस थोड़ा पौष्टिक खाना देने से उनकी इम्युनिटी और बढ़ जाती है.

Also Read: नीम, तुलसी व अमरूद की पत्तियां चबाएं, लाखों की दवा से छुटकारा पाएं

कुछ दिन शरीर को आराम मिलता है व नींद पूरी मिलती है, तो वायरस से लड़ने में शरीर मजबूत हो जाता है. कोरोना वायरस के लिए कोई दवा अब तक नहीं खोजी गयी है, इसलिए लक्षण के आधार पर मरीज को दवाएं दी जाती हैं. अगर मरीज को सर्दी-खांसी तो इसकी दवा दे दी जाती है. वहीं, बुखार हो गया तो सामान्य पारासिटामोल दिया जाता है. कुछ एंटीबायोटिक दवाएं भी शामिल कर दी जाती हैं. जब मरीज ज्यादा संक्रमित है और उसमें लक्षण ज्यादा है, तो मलेरिया की दवा क्लोरोक्वीन को भी शामिल कर दिया जाता है.

Also Read: अंगूर, सेब सहित इन फलों को खाकर आप हो सकते हैं बीमार, जानें खाने का सही तरीका और समय
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक आम आदमी क्या करे?

कोरोना संक्रमण फैलनेवाली बीमारी है. यानी एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर ही आप संक्रमित हो सकते हैं. साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें. हाथों को लगातार धोते रहें. मास्क का उपयोग करें. खाना जिसका इस्तेमाल कर रहे हैं, उसको अच्छी तरह से पका कर खायें. शराब या तंबाकू का प्रयोग नहीं करें. हेल्दी खाना को शामिल करें, जिससे आपके शरीर की इम्युनिटी बढ़े. लॉकडाउन का पालन करें. इससे आप कम से कम लोगों के संपर्क में आयेंगे.

Also Read: Lockdown में घर बैठे इन उपायों से अपने दांतों को मोतियों जैसे चमकाएं

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें