25 फीसदी कम होगा वंदे भारत ट्रेन का किराया, पटना-रांची को नहीं मिलेगा छूट का लाभ, जानें कारण
ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराये में 25 प्रतिशत तक की छूट का लाभ रांची रेल मंडल से खुलनेवाली ट्रेनों में नहीं मिलेगा. आखिरकार ऐसा क्यों होगा, आइए जानते है इसका कारण
Patna-Ranchi Vande Bharat Express Fare : ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराये में 25 प्रतिशत तक की छूट का लाभ रांची रेल मंडल से खुलनेवाली ट्रेनों में नहीं मिलेगा. रांची रेल मंडल के अधिकारी ने बताया कि रांची से खुलनेवाली रांची-पटना जनशताब्दी, रांची-हावड़ा शताब्दी, रांची-सासाराम, हटिया-पूर्णिया कोर्ट, रांची-गोड्डा, रांची-धनबाद इंटरसिटी, रांची-हावड़ा इंटरसिटी, रांची-चोपन और रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार एवं एक्जीक्यूटिव क्लास में हमेशा आरक्षण की स्थिति 80 प्रतिशत से अधिक रहती है. इस कारण यात्रियों को इसका लाभ मिलने की संभावना नहीं है.
एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 25% तक घटेगा
रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों वाली उन सभी ट्रेनों में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में 25 फीसदी तक की कटौती करने का एलान किया है, जिनकी 30 दिनों में पचास फीसदी सीटें खाली रही हैं. यह रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये पर निर्भर करेगी. रियायत मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है. आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिये जा सकते हैं.
यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी में रियायत दी जा सकती है
यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है. रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जायेगी. रेलवे के मुताबिक, पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जायेगा. जिन ट्रेन में किसी खास श्रेणी में किराये में वृद्धि-कमी की व्यवस्था लागू होती है और यात्रियों की संख्या कम रहती है, वहां यात्रियों की संख्या बढ़ाने की कवायद के रूप में इस योजना को शुरुआती दौर में वापस लिया जा सकता है.