Patna-Ranchi Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रांची के लिए आज सुबह रवाना हुई और करीब 12.48 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. हालांकि, आज ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे, यह केवल ट्रायल रन था. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:55 बजे के करीब खुली थी. पटना से रांची के बीच छह स्टेशनों पर इसका ठहराव हुआ. जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा में इस ट्रेन का ठहराव दिया गया था.
समय से पहले रांची पहुंची पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस
हालांकि, शुरुआत में गया और बरकाकाना जंक्शन पर ही केवल ठहराव का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन शेष चार स्टेशनों पर भी इसका ठहराव कुछ देर के लिए हुआ. रेलवे की ओर से जारी ट्रायल के समय सारणी के मुताबिक पटना जंक्शन से यह सुबह 6.55 खुलकर 8.20 बजे गया पहुंची. गया में इसका दस मिनट के करीब ठहराव हुआ. सुबह 8.30 बजे गया से खुलकर यह ट्रेन दोपहर 11.30 बजे तक बरकाकाना पहुंची. रांची में यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर पहुंच गयी.
ट्रेन पटना जंक्शन से हुई रवाना
हालांकि, रांची से पटना जाने के क्रम में यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रांची से खुलेगी. रात 8 बजकर 25 मिनट पर पटना पहुंचेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यजनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया था कि वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल की तारीख तय कर दी गयी है. 12 जून को ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना होगी. ट्रायल सफल होने के बाद इसे यात्रियों के लिए भी शुरू कर दिया जायेगा.
झारखंड बंद के कारण वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन आज
साथ ही आपको बता दें कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के झारखंड बंद को देखते हुए रेलवे ने पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन को रिशेड्यूल किया है. धनबाद रेल मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त के कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया है कि झारखंड बंद के कारण 11 जून को प्रस्तावित ट्रायल रन को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. अब 12 जून को ट्रायल रन हो रहा है.