Ranchi News : अवैध भट्ठा संचालक से पतरातू थानेदार की सांठगांठ की जांच करेंगे डीआइजी

शिकायत के बाद डीजीपी ने दिया जांच का आदेश

By SHRAWAN KUMAR | April 16, 2025 12:25 AM

रांची. रामगढ़ जिला के पतरातू थानेदार और ईंट भट्ठा संचालक के सांठगांठ के मामले में मिली शिकायत पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने हजारीबाग रेंज डीआइजी संजीव कुमार को जांच का आदेश दिया है. मामले में शाह कॉलोनी, गांधीनगर, पतरातू निवासी मनीष कुमार ने डीजीपी से शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि सूरज साहू अवैध ईंट भट्ठे का संचालक है. इसकी पुष्टि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हजारीबाग कार्यालय की जांच में हो चुकी है. सूरज साहू लाइन पार बरवाटोला और किरीगढ़ा के बीच पिछले 10 वर्षों से अवैध बांग्ला ईंट भट्ठों का संचालन कर रहा है. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद कार्यालय ने 25 फरवरी 2025 को अवैध बांग्ला ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ शो कॉज और कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी. इसकी प्रति पतरातू थाना प्रभारी, डीसी रामगढ़ को भी दी गयी थी. आरोप है कि ईंट भट्ठा संचालक सूरज साव ने मनीष कुमार को पतरातू थाना गेट के पास गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए जान से मरवा देने की धमकी दी थी. इसकी लिखित शिकायत मनीष ने पतरातू थाना प्रभारी से की थी. लेकिन थाना प्रभारी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है