संत जेवियर उवि में संरक्षक संत का पर्व धूमधाम से मना

संत जेवियर उच्च विद्यालय मांडर में मंगलवार को विद्यालय के संरक्षक संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:54 PM
an image

मांडर.

संत जेवियर उच्च विद्यालय मांडर में मंगलवार को विद्यालय के संरक्षक संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में विशेष मिस्सा अनुष्ठान प्राचार्य फादर जोन शैलेन्द्र टोप्पो ने संपन्न कराया और संत फ्रांसिस जेवियर की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन कम ही ऐसे लोग होते हैं जो दूसरों की भलाई के लिए जीते हैं. वैसे लोगों को ही समाज हमेशा याद करता है. समारोह में पूर्व विधायक बंधु तिर्की, सीओ चंचला कुमारी, प्रखंड प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उप प्रमुख अमानत अंसारी, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रोशन इमानुएल तिग्गा आदि ने विचार व्यक्त किये. संचालन शाहिल अंसारी, जावेद अंसारी, अमर उराव, मलाइका परवीन, विक्की उरांव, कल्पना कुमारी, स्वाति उरांव व उर्वशी कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीइइओ तरसिला केरकेट्टा, बीपीओ गुलाम सरवर, फादर प्रसन्न तिर्की, फादर प्रदीप, फादर एडविन, अमृत विनय खलखो, फादर चोन्हस तिग्गा, जमालुद्दीन अंसारी, पितरूस खलखो, कारमेला बरबरा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version