Ranchi News : दो दिवसीय पौष मेला 28 दिसंबर से
Ranchi News : 28 और 29 दिसंबर को भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में पौष मेला का आयोजन किया जा रहा है.
रांची. बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 28 और 29 दिसंबर को भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में पौष मेला का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर 20 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. यह जानकारी मंच के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि इसमें झारखंड को केंद्रित करते हुए परिधानों की भी प्रदर्शनी लगायी जायेगी. कोलकाता डांसर ग्रिल संस्था का आकर्षक नृत्य कार्यक्रम होगा. सारेगामापा के उप विजेता गुरजीत सिंह भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
दूसरे दिन हास्य
नाटकाऔर झूमर गीत होंगे आयोजित
दूसरे दिन पुरुलिया के ललित महतो द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. उसके बाद एक हास्य नाटिका का मंचन होगा. इस मौके पर अर्पिता चक्रवर्ती का झूमर गीत लोगों का मनोरंजन करेगा. बांग़्ला और झारखंडी व्यंजनों के कई स्टॉल होंगे. इसमें प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. मेला का उदघाटन राज्यपाल द्वारा किया जा सकता है. वहीं समापन समारोह में मुख्यमंत्री रहेंगे. इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष सिद्धार्थ घोष, देशप्रिय क्लब एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष डॉ कमल कुमार बोस, सचिव प्रणव चौधरी और हरिमति मंदिर के सचिव बिरेन चक्रवर्ती मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है