शिक्षा के प्रति ध्यान दें
सुपन समाज का 19वां स्थापना दिवस मना
प्रतिनिधि, खलारी. सुपन समाज डोम जाति के लोगों ने समाज का 19वां स्थापना दिवस मनाया. अध्यक्षता असर्फी राम ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिप सदस्य सरस्वती देवी व विशिष्ठ अतिथि मुखिया तेजी किस्पोट्टा, पारस नाथ उरांव, पंसस किरण देवी उपस्थित थे. समाज के लोगों ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों सहित अन्य लोगो ने बारी-बारी से बाबा सुपन भगत महाराज व डाॅ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में जिप सदस्य ने कहा कि सभी को बाबा साहेब आंबेडकर के बताये पथ पर चलने की जरूरत है. असर्फी राम ने अपने समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति ध्यान देने को कहा. कहा कि शिक्षा में वह ताकत है जिसके कारण आज देश ही नहीं पूरे विश्व के लोग बाबा साहेब के चरणों में नतमस्तक होते हैं. समाज के युवाओं व लोगों से संत सुपन भगत जी महाराज को आदर्श मानकर सामाजिक हित में कार्य करने के लिए आगे आने का आह्वान किया. कहा कि समाज में व्याप्त नशापान, अंधविश्वास व कुरीतियों से दूर रहकर अपने रहन-सहन, खानपान के साथ सामाजिक स्तर को भी उंचा करना है. संचालन संजय मंत्री ने किया. इस दौरान 100 से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देवलाल राम, दशरथ राम, जीवन राम, भोलाराम, शशि कुमार, रवि राम, गुरु राम, दीपक राम, उदय राम, केशव राम, सूरज राम, मनोज राम, विनोद राम, सागर राम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है